By  
on  

दिग्गज राइटर और फिल्ममेकर सागर सरहदी का निधन, 'चांदनी' और 'सिलसिला' जैसी फिल्मों की लिखी थी स्क्रिप्ट

दिग्गज राइटर और फिल्ममेकर सागर सरहदी का निधन गया है. उनकी उम्र 88 साल थी. फिल्म इंडस्ट्री में उनकी गिनती बेहतरीन कहानीकारों में होती है. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. आखिरी दिनों में उन्होंने खाना-पीना भी छोड़ दिया था. सागर सरहदी ने मुंबई में सायन इलाके में अपने घर में आखिरी सांस ली. 

सागर सरहदी का जन्म 11 May 1933 को Baffa पाकिस्तान में हुआ था. वो अपने गांव एबटाबाद को छोड़कर पहले दिल्ली के किंग्सवे कैंप और फिर मुंबई की एक पिछड़ी बस्ती रहे. इसके बाद उन्होंने कड़ी मेहनत के दम पर फिल्मों में अपना करियार बनाया.

नानी के निधन पर अभिनेता पार्थ समथान ने शेयर की फोटो, कहा- परिवार की सबसे क्यूट डॉल 


सागर सरहदी के निधन के बाद फिल्मकार अशोक पंडित ने लिखा कि ‘जानकर दुख हुआ कि मशहूर लेखक-निर्देशक सागर सरहदी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उन्होंने कई शानदार फिल्मों कभी कभी, नूरी, चांदनी, दूसरा आदमी और सिलसिला की कहानी लिखी. उन्होंने फिल्म बाजार को लिखा और निर्देशन किया. फिल्म इंडस्ट्री के लिए यह बहुत बड़ा नुकसान है.‘

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jackie Shroff (@apnabhidu)

सागर सरहदी का नाम उन सितारों में शुमार था, जिन्होंने अपने दम पर अपने लिए एक अलग मुकाम बनाया था. सागर को बड़ा नाम यश चोपड़ा की फिल्म कभी कभी से मिला था. इस फिल्म में रेखा और अमिताभ बच्चन एक साथ नजर आए थे. बता दें कि सागर ने नूरी, सिलसिला, चांदनी, रंग , जिंदगी, कर्मयोगी, कहो ना प्यार है, कारोबार, बाजार और चौसर सहित कई हिट फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी थी. फिल्म बाजार से उन्होंने डायरेक्शन में डेब्यू किया था. इस फिल्म में स्मिता पाटिल, फारुख शेख और नसीरुद्दीन शाह हैं. 1982 में रिलीज हुई ये फिल्म  इंडियन क्लासिक मानी जाती है. वो इस फिल्म के निर्माता, निर्देशक और राइटर तीनों थे.

(Source: Twitter/Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive