अभिनेत्री मृणाल ठाकुर, ऋचा चड्ढा, मनोज बाजपेयी और राज कुमार राव स्टारर फिल्म 'लव सोनिया' 50 कट्स के साथ रिलीज होगी. सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने फिल्म में 45 से ज्यादा कट लगाए हैं.
अंग्रेजी अखबार डीएनए के मुताबिक फिल्म की कहानी ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर आधारित है. फिल्म में कुछ इंग्लिश और हिंदी भाषा के अश्लील शब्द हैं जिसे निकाल 'A' सर्टिफिकेट के साथ पास किया है. सीबीएफसी के फैसले से फिल्म के निर्माता खुश नहीं है, उनका कहना है कि फिल्म जब किसी सोशल सब्जेक्ट पर बन रही हो तो इतने कट्स लगाने की जरुरत नहीं.
निर्देशक तबरेज़ नूरानी ने इस फिल्म को बनाने में 12 साल लाग दिए. निर्देशक का कहना है कि मैंने इस विषय पर बहुत रिसर्च किया, रेड लाइट एरिया पर गया, सेक्स वर्कर्स को NGO की मदद से बचाया है. ये वो फिल्म है जो मैं हमेशा से बनाना चाहता था.
तबरेज़ का मानना है कि सीबीएफसी ने उनके साथ नाइंसाफी की है, हिंदी सिनेमा में इस तरह के विषय को लेकर ज्यादती है.
फिल्म 'लव सोनिया' में मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका में है. फिल्म की कहानी एक देहाती लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो सेक्स नेटवर्क के झांसे में फंस जाती हैं.
बता दें, मृणाल ठाकुर सीरियल 'कुमकुम भाग्य' में बुलबुल अरोरा के किरदार में नजर आई थी. इसके अलावा वो रियलिटी शो नच बलिए, 'सौभाग्यलक्ष्मी' में भी नजर आ चुकी है.