बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड पिल्म 'थलाइवी' का दमदार ट्रेलर आज उनके जन्मदिन के मौके पर रिलीज कर दिया गया है. ऐसे में लॉन्च इवेंट के मौके पर फिल्म में थलाइवी यानी जयललिता की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस ने अपनी रियल और रील लाइफ में फिल्म की शूटिंग के बीच हुए पॉलिटिकल कनेक्शन के बारे में खुलकर बात की है.
रील और रियल लाइफ में पॉलिटिक्स के होने के बारे में एक्ट्रेस ने कहा, "2019 में हमने फिल्म की शूटिंग शुरू की थी. वहीं, साल 2020 में हमने दूसरी फिल्मों की तरह ही मार्च में शूटिंग महामारी के कारण बंद कर दी. और मुंबई में जो गवर्नमेंट है उसके जरिए मेरे साथ जो कॉमेडी हुई और जब मैं सेट पर जाती थी और वहां और राज्यसभा का सीन होता था और पॉलीटिकल रैली कर दी थी, तब मुझे इतना अजीब लगता था कि पूरा मेरे आसपास में पॉलिटिक्स और काम के सेट पर की पॉलिटिक्स मुझे देखने को मिलता था. यह अपने आप में बेहद अजीब सा अनुभव था. शायद हो सकता है कि यह जया मां का ही आशीर्वाद था कि वह चाहती हैं कि मैं पॉलिटिक्स को इतनी नजदीक से एक्सपीरियंस करूं. और यह मेरे साथ इस फिल्म के दौरान हुआ."
बता दें किस राजनीति का हिस्सा बनने से पहले जयललिता एक एक्ट्रेस थी. ऐसे में उनके फिल्मी सफर को दिखाने के लिए. कंगना को अपने वजन को घटाना-बढ़ाना पड़ा. ट्रेलर में कंगना एक दम साउथ मूवी की एक्ट्रेस की तरह लग रही हैं. जबकि दूसरे में वो एक न्यू कमर हीरोइन की तरह लग रही हैं. उनके लुक्स की ये वैरायटी कैरेक्टर में जान डालने का काम करेंगी.