By  
on  

‘लूडो’ फेम रोहित सराफ की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई पॉजिटिव, कहा- ‘एहतियात बरतने के बावजूद हुआ संक्रमित’

देश में दोबारा से कोरोना के बढ़ते केसों से हर कोई परेशान है. वहीं हाल ही में लगातार कई एक्टर्स के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आ रही है. वहीं अब नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'मिस मैच' के एक्टर और अनुराग बसु के निर्देशन में बनी फिल्म लूडो में सबका दिल जितने वाले कलाकार रोहित सराफ का कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है और वह आइसोलेशन में है. रोहित सराफ ने इस बात की जानकारी बुधवार को इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से दी है. रोहित ने ये भी बताया कि वह सभी एहतियात बरत रहे थे इसके बावजूद उनका टेस्ट पॉजिटिव आया है.

रोहित ने अपने इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट साझा किया है उसमें हर नियम के आगे मार्क किया हुआ है. वह कहते हैं, ‘हमेशा मास्क पहने रखा. सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन किया. समय समय पर हाथ धोया. नियमित तौर पर सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया. शूटिंग को छोड़कर बाकी वक्त घर पर ही रहा. इन सब एहतियात के बावजूद मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है. वायरस यहीं पर है, यह हमें नहीं भूलना चाहि. कृपया एक भी पल के लिए लापरवाही नहीं करें  मैं पिछले चार दिनों से आइसोलेशन में हूं. सभी से निवेदन है कि वे इसे हल्के में ना लें. ध्यान रखें और सुरक्षित रहें.'

आमिर खान की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई पॉजिटिव, हुए होम क्वारंटाइन

रोहित ने आगे लिखा है, 'घर में ही रहिये जब तक कि जरूरी ना हो बाहर जानाl मैं आप सभी से निवेदन करूंगा कि सावधान रहें. अपनी सुरक्षा खुद करें. मैं अपना ध्यान रख रहा हूं. पिछले 7 दिनों में जो कोई भी मेरे संपर्क में आया है. वह सभी अपना टेस्ट करा लें. 

वहीं बता दें कि, हाल ही में सतीश कौशिक का कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उन्हें अब हॉस्पिटलाइज करा दिया गया है.  वहीं हाल ही में आमिर खान का भी कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आ गया है. इससे पहले रणबीर कपूर, मनोज बाजपेयी, कार्तिक आर्यन और संजय लीला भंसाली का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला था. 
(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive