By  
on  

'सिमरन' डायरेक्टर ने डिलीट किया ट्विटर अकाउंट, जानें क्‍या है वजह

कंगना रनौत स्टारर फिल्म 'सिमरन' 15 सितम्बर को रि‍लीज हुई और फिल्म रिलीज के चार दिन बाद निर्देशक हंसला मेहता ने ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया. मेहता के अकाउंट डिलीट किये जाने के बाद ट्विटर यूजर कयास लगा रहे थे कि आखिर निर्देशक द्वारा अकाउंट डिलीट किए जाने की क्या वजह है, कहीं इसके पीछे 'सिमरन' के फ्लॉप होने की वजह तो नहीं है.

मंगलवार, हंसल मेहता ने सोशल मीडिया पर वापसी की और कहा कि मेरे ट्विटर अकाउंट डिलीट करने के पीछे कई कारण बताए जा रहे है. हंसल ने कहा, प्यारा और आलोचना दोनों के लिए धन्यवाद. सिमरन एक असमान्य चरित्र के बारे में अपरंपरागत फिल्म है और मुझे इस पर गर्व है.

मेहता ने एक और ट्वीट कर कहा कि 'सिमरन' एक बहादुर और मजबूत लड़की की कहानी है. बता दें ,कंगना की जबरजस्त परफॉर्मेंस भी फिल्म को हिट ना करा सकी और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई.

फिल्म में कंगना के अभिनय को सराहा गया लेकिन फिल्म की कहानी दर्शकों को रोमांचित करने में असफल हुई. हालंकि, ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला और अनुमान लगाया जा रहे थे कि फिल्म में कुछ नया देखने को मिलेगा.

निर्देशक ने बताया कि हम ट्रेलर को मिले रिस्पॉन्स से खुश हैं. एक इंटरव्यू में हंसल मेहता ने बताया कि एक निर्देशक होने के नाते में कुछ नया करना चाहता था. कंगना जैसी अभिनेत्री के साथ काम करना, मैंने सोचा ये बहुत ही अच्छा तरीका है.

दरअसल, 'सिमरन' ट्रेलर लॉन्च से ख़बरों में हैं और इसकी असली वजह बेबाक अभिनेत्री कंगना रनौत है. पहले फिल्म में को- राइटर के क्रेडिट को लेकर राइटर अपूर्व असरानी से झगड़ा और एक्स बॉयफ्रेंड रितिक रोशन से कानूनी लड़ाई.

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive