By  
on  

आशा भोसले को 2020 का महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार से किया जाएंगा सम्मानित, लीजेंड्री सिंगर ने अपनी पोती के साथ सेलिब्रेट की खुशी

महाराष्ट्र सरकार ने लीजेंड्री सिंगर आशा भोसले को सम्मानित करने का फैसला किया है.आशा भोसले को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार 2020 दिया जाएगा. गुरुवार को पुरस्कार समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने की.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के ऑफिस की तरफ से ट्वीट करके यह जानकारी दी गई. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि, 'प्रसिद्ध गायिका आशा भोसले को वर्ष 2020 के लिए महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. मुख्यमंत्री उद्धव बालासाहेब ठाकरे की अध्यक्षता में महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार चयन समिति की बैठक में यह फैसला किया गया. पुरस्कार के लिए चयन होने के बाद मुख्यमंत्री ने आशा भोसले को बधाई दी.'

66th Filmfare Awards Nominations List: सुशांत सिंह राजपूत, तापसी पन्नू से लेकर तानाजी, गुंजन सक्सेना का का दिखा, देखें पूरी नॉमिनेशन लिस्ट

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Asha Bhosle (@asha.bhosle)

आशा भोसले ने महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार 2020 मिलने पर महाराष्ट्र सरकार का आभार जताया है. इसके साथ ही आशा भोसले ने पुरस्कार मिलने पर प्रतिक्रिया दी है और खुशी जताते हुए अपनी पोती के साथ केक काटा.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Asha Bhosle (@asha.bhosle)

बता दें कि आशा भोसले देश की जानी मानी गायिका हैं. वह 16 हजार से ज्यादा गानों में अपनी आवाज दे चुकी हैं. 1933 में महाराष्ट्र के सांगली में आशा भोसले का जन्म हुआ था. उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर भी एक क्लासिकल सिंगर थे. भारत रत्न लता मंगेशकर आशा भोसले की बहन हैं.  उन्हें कई पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका हैं. दो बार उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है. इसके अलावा वह 8 बार फिल्मफेयर पुरस्कार जीत चुकी है और लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड भी 2001 में सम्मानित की जा चुकी है.
(Source: Twitter/Instagram)

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive