By  
on  

इरफान खान के बेटे बाबिल से पहली बार मिले आयुष्मान खुराना, दिवंगत एक्टर को याद कर लिखी खूबसूरत कविता

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना को इस शनिवार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के मौके पर दिवंगत अभिनेता इरफान के बेटे बाबिल से मिलने का मौका मिला. एक्टर ने इसके बाद अब इरफान की याद में एक कविता लिखा है. बता दें कि अवॉर्ड्स शो पर इरफान को उनकी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के साथ बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. 

अपने इंस्टाग्राम पर एक्टर की तस्वीर शेयर करते हुए आयुष्मान लिखते हैं, "ये बांद्रा में कहीं पर है लेकिन वो कहीं शांति से हैं, अपनी दोहरी जीत का जश्न मना रहे हैं. बेस्ट एक्टर (मेल) और लाइफ टाइम एचीवमेंट अवॉर्ड! मुझे फिल्मफेयर अवॉर्ड बाबिल को देने का मौका मिला. मैं इस खूबसूरत लड़के से पहली बार मिला. मैं देख सकता हूं कि वो भविष्य में काफी अच्छा करेगा. "

(यह भी पढ़ें: 66th Filmfare Awards 2021: 'थप्पड़' और 'गुलाबो सिताबो' का रहा बोलबाला; तापसी पन्नू और इरफान ने अपने नाम किये बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस के अवॉर्ड्स)

वह आगे लिखते हैं, "हम कलाकार एक खास प्रजाति होते हैं. हमारी कमजोरियां होती हैं, कल्पनाएं और थ्योरीज होती हैं. हम ऑब्जर्वेशन और अनुभवों पर निर्भर होते हैं. हम पर्दे और स्टेज पर कई बार जीते और मरते हैं, लेकिन उन परफॉर्मेंसेस की ताकत हमें अमर बना देती है. कलाकारों का कभी अतीत नहीं होता, कभी वर्तमान नहीं होता. जब भी कोई कलाकार जाता है उसका इस तरह से सम्मान नहीं होता, क्यूंकि हर कोई फनकार इरफान नहीं होता."

अंग्रेजी मीडियम इरफान की आखिरी फिल्म थी. यह 13 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन कोरोना वायरस की कारण हुए लॉकडाउन की वजह से इसकी रिलीज को प्रभावित होने पड़ा था. जिसके बाद इसे डिज्नी + हॉटस्टार पर जल्द ही उपलब्ध कराया गया था. 

(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive