By  
on  

Holi 2021: प्रियंका चोपड़ा जोनस-निक जोनस से लेकर जेनेलिया डिसूजा-रितेश देशमुख समेत इन सेलेब्स ने होली पर मचाया धमाल, ऐसे किया सेलिब्रेट

रंगो का त्योहार होली त्योहार गुरुवार को सेलिब्रेट किया गया. आम इंसान से लेकर सेलेब्स तक सभी ने परिवार के साथ होली सेलिब्रेट की. होली का खुमार लोगों के सिर चढ़ कर बोला. कोरोना की वजह से इस साल सभी स्टार्स ने पूरे गाइडलाइन्स के साथ अपने-अपने घरों में त्योहार सेलिब्रेट की. वहीं बॉलीवुड सितारे भी एक-एक कर अपने होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. बी टाउन और टीवी जगत के सेलेब्स सोशल मीडिया पर सेलेब्स होली खेलते हुए फोटो शेयर कर रहे हैं. वहीं, कई सेलेब्स फैंस से होली में पूरी सुरक्षा बरतने की अपील भी की. 

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने अमेरिका में होली पार्टी सेलिब्रेट की है. प्रियंका चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया पर पति निक जोनस, सास और ससुर के साथ फोटो शेयर की है. प्रियंका चोपड़ा ने फोटो के साथ लिखा, 'मेरी और मेरी फैमिली की ओर से आप सभी को हैप्पी होली.' प्रियंका और उनका पूरा परिवार व्हाइट ड्रेस में नजर आ रहा है. प्रियंका ने व्हाइट टी-शर्ट के साथ हुडी पहना है. वहीं, निक भी हुडी में दिख रहे हैं.

Holi Special: धर्मेंद्र-हेमा से लेकर रणवीर-दीपिका तक, जब प्यार के रंग में रंगे आए नजर, होली की इन पिक्स ने इंटरनेट पर मचा दिया था धमाल
 

वहीं रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ने सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक वीडियो पोस्ट की है. वीडियो में रितेश और जेनेलिया रंगों से रंगे हुए हैं और जेनेलिया रितेश पर फूल फेंक रही हैं. आखिर में रितेश जेनेलिया के पूरे चेहरे पर रंग लगा देते हैं. 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Genelia Deshmukh (@geneliad)

साल 2021 की नेशनल अवॉर्ड विनर कंगना रनौत ने अपनी तेजस फिल्म की टीम के साथ होली सेलिब्रेट की है. कंगना ने लिखा, 'होली के दिन दिल खिल जाते हैं रंगों में रंग मिल जाते हैं। ये है मेरी स्क्वॉड मेरा परिवार जिनके साथ मैं पैदा तो नहीं हुई हूं मगर साथ रहती हूं.'
 

वहीं माधुरी दीक्षित ने भी सोशल मीडिया पर पति श्रीराम नेने के साथ एक पुरानी फोटो शेयर की. माधुरी दीक्षित ने लिखा, 'यह साल अलग है इसलिए मेरे साथ पुरानी होली की तस्वीरें शेयर करते हुए वर्चुअल तरीके से होली सेलिब्रेट करें. आप सभी को होली की बधाई'
 

प्रीति जिंटा ने अपने पति के साथ होली की एक पुरानी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. प्रीति जिंटा ने लिखा, 'सभी को होली मुबारक, दुआ है कि यह रंगों का त्योहार आपके जीवन में खुशी, स्वास्थ्य, सकारात्मकता के रंग लाए. प्रीति आगे लिखती हैं, 'अजीब लग रहा है क्योंकि महामारी के कारण इस बार कोई होली सेलिब्रेशन नहीं है। इसलिए... मैं होली की पुरानी फोटोज के साथ होली की खुशियों को जिंदा रखना चाहती हूं.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay)

(Source: Instagram) 

Recommended

PeepingMoon Exclusive