By  
on  

बॉबी देओल को साल 1997 में ही हो गई थी 'कोविड' की जानकारी, ऐश्वर्या का किया था 'RT-PCR टेस्ट, देखें फनी वायरल वीडियो

बैक टू बैक दो हिट वेबसीरीज से बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल ने अपनी खोया रूतबा फिर से कायम कर लिया. बॉबी ने बीते कुछ वक्त में एक बार फिर साबित किया है कि वो एक दमदार कलाकार हैं. वहीं इस समय जहां पूरी दुनिया में कोरोना का कहर एक बार फिर भयावह रूप ले रहा है तो वहीं इसी बीच बॉबी देओल की एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे देखकर साफ तौर पर यह कहा जा सकता है कि कोरोना महामारी का अंदाजा उन्हें काफी पहले ही हो गया था. दरअसल बॉबी देओल की कुछ फिल्मों के अलग अलग क्लिप्स को जोड़कर एक वीडियो बनाया गया है, जिसमें बॉबी देओल वो सभी काम करते और कहते दिख रहे हैं, जो इन दिनों कोरोना वायरस से बचाव के लिए दिखाए और बताए जा रहे हैं. बॉबी कि जिस फिल्मों की क्लिप ली गई है उसमें दिल्लगी, बिच्छू, और प्यार हो गया जैसे नाम शामिल हैं. बॉबी देओल का वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है.

बॉबी देओल का यह वीडियो उनके फैनपेज ने शेयर किया है. वीडियो की शुरुआत में बॉबी कहते हैं- 'क्योंकि मैं वो साफ साफ देख सकता हूं, जो आप नहीं देख सकते.' इसके बाद वीडियो में स्विमिंग पूल के किनारे पर सोशल डिस्टेंसिंग का सीन दिखाया गया है. जहां सनी देओल से बॉबी कहते हैं- 'हाथ मत लगाना भैया, कहीं ये बीमारी मुझे भी न लग जाए.'

OTT प्लेटफॉर्म पर बोले बॉबी देओल, कहा- 'मंच ने मुझे अपनी क्षमताओं को प्रदर्शित करने का अवसर दिया है'

वीडियो में आगे बॉबी देओल और ऐश्वर्या राय की फिल्म का एक सीन दिखता है, जिसे कोविड के लिए हो रहे स्वैब टेस्ट से कनेक्ट किया गया है. वीडियो में दिखता है कि बॉबी देओल, ऐश्वर्या से कहते हैं- 'प्यार से नहीं तो जबरदस्ती ही सही। छींको... छींको...' वीडियो में आगे दिख रहा है कि बॉबी देओल मास्क पहने हुए हैं और इसके साथ ही एक दूसरे सीन में दिख रहा है कि बॉबी देओल घर को अंदर से बंद कर रहे हैं. फिल्म बिच्छू के सीन में बॉबी देओल कई सारे लॉक घर के अंदर से लगाते दिख रहे हैं। इस सीन को क्वांरटीन से कनेक्ट किया गया है. वहीं आखिर में बॉबी देओल हाथ धोते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वहीं एक्टर ने इस पर रिएक्ट किया है. 

(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive