By  
on  

फिल्म 'आर-पार' की अभिनेत्री शकीला ने दुनिया को कहा अलविदा

60 के दशक की मश्हूर अदाकारा शकीला का निधन हो गया है. शकीला का निधन 20 सितम्बर की रात हुआ. ट्विटर हैंडल पर अभिनेत्री के भांजे नासिर खान ने शकीला के मौत की जानकारी दी. निधन का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. वह 82 साल की थीं. शकीला ने 60 के दशक में एक से बढ़कर एक फिल्में कीं. उस दौर के लगभग सभी एक्टर्स के साथ शकीला ने काम किया लेकिन उन्हें असली पहचान मिली गुरुदत्त की 1954 में आई फिल्म 'आर पार' के मशहूर गीत 'बाबूजी धीरे चलना' से.

गाने में शकीला की अदाओं ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया था. ये गाना इतना फेमस हुआ कि इसके कई रीमिक्स बने.

शकीला के भांजे और मशहूर एक्टर नासिर खान ने ट्विटर पर एक भावुक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने मौसी शकीला के लिए फैंस से जन्नत की दुआ करने की अपील की है. नासिर मशहूर कॉमेडियन और एक्टर जॉनी वॉकर के बेटे हैं.

बता दें, शकीला ने 1963 में सिनेमा से संन्यास ले लिया और लंदन चली गई. उनकी बहन नूर ने जॉनी वॉकर से शादी की थी.

अपने छोटे से फिल्मी करियर में अभिनेत्री 50 फिल्मों में काम किया था.

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive