एक्ट्रेस करिश्मा कपूर कपूर परिवार की पहली महिला थीं जिन्होंने पुरुष सुपरस्टार्स की पीढ़ियों के बाद अभिनय किया. पृथ्वीराज कपूर से लेकर राज कपूर से लेकर उनके पिता रणधीर कपूर और ऋषि कपूर तक, कपूर परिवार ने बॉलीवुड के कुछ सबसे प्रिय सितारों को दिया है.
करिश्मा ने 1991 में प्रेम क़ैदी से अपना डेब्यू किया था. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि वह अपने दादा राज कपूर के साथ अपना डेब्यू करना चाहती थीं. राज उसी समय के आसपास हिना को निर्देशित कर रहे थे. लेकिन इस फिल्म में उनके बेटे, करिश्मा के चाचा ऋषि मुख्य भूमिका में थे.
(यह भी पढ़ें:करिश्मा कपूर ने बेटी समायरा के 16वें सेलिब्रेशन से शेयर की तस्वीरें, लिखा- 'मेरी लिटिल प्रिंसेस')
करिश्मा बता रहीं है कि ‘वह अपने पापा की फिल्म में काम करना चाहती थीं लेकिन दुर्भाग्य से इस फिल्म में मेरे चाचा हीरो थे. ऐसे में मैं उनके अपोजिट काम नहीं कर सकती थी. मेरे दादा ने चिंटू अंकल को चुना,अब तो भतीजी अपने चाचा के साथ हीरोइन का रोल प्ले नहीं सकती न. वह अक्सर कहते थे कि लोलो बेबी मुझे पता है कि तुम एक्टर बनोगी,लेकिन मेरी सलाह है कि अगर एक्टर बनो तो बेहतर नहीं तो मत करो’.
(Source: Instagram)