By  
on  

Rocketry Trailer: आर माधवन स्टारर पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायणन की कठिन यात्रा की झलक है यह कहानी; ढाई साल बाद नजर आए शाहरुख खान

आर माधवन की महत्वाकांक्षी परियोजना रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट का ट्रेलर आज जारी कर दिया गया है. फिल्म में लीड रोल निभाने के अलावा फिल्म के साथ माधवन अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू भी कर रहे हैं. फिल्म भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के एक पूर्व वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित है, जो एक जासूसी कांड में पकडे गए थे. इसके अलावा माधवन ने फिल्म लिखा और प्रोड्यूस भी किया है.

करीब तीन मिनट के ट्रेलर की शुरुआत शाहरुख खान के कैमियो से होती है, जो नांबी का इंटरव्यू लेते रहते हैं. ट्रेलर हमें उस कठिन यात्रा की झलक दिखाता है, जो वैज्ञानिक नांबी ने असल जीवन में तय किया है. उन पर जासूसी का आरोप लगाया गया और उन्हें कानून और राष्ट्र की नज़र में खुद को निर्दोष साबित करना पड़ा.

(यह भी पढ़ें: कोरोना से संक्रमित होने पर आर माधवन ने मजेदार अंदाज में ट्वीट कर दी जानकारी, मिलिंद सोमन भी हुए कोविड का शिकार)

बायोपिक में हम माधवन के लुक्स में कई बदलाव देख सकते हैं. फिल्म में सिमरन बग्गा, सूर्या और रवि राघवेंद्र भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट एक साथ छह भाषाओं, हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, कन्नड़, तेलुगु और मलयालम में रिलीज होगी. फिल्म को  Tricolour फिल्म्स और वर्गीज मूलन पिक्चर्स द्वारा प्रस्तुत किया गया है. फिल्म इस गर्मियों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

(Source: YouTube)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive