By  
on  

14 साल की उम्र में फिल्मों में आ गई थीं रिमी सेन, इंडस्ट्री से 10 साल पहले ब्रेक लेने को मानती हैं भूल

2003 में फिल्म हंगामा से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस रिमी सेन लम्बे समय से फिल्मों से दूर हैं. रिमी सेन ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने पैसो की समस्याओं के कारण अपने जीवन में जल्दी काम करना शुरू कर दिया था. एक्ट्रेस के मुताबिक, स्टारडम उनके लिए मायने नहीं रखता है. लेकिन उन्होंने बॉलीवुड से ब्रेक लेने को अपनी बड़ी भूल मानी है.

एक्ट्रेस ने एक जाने माने वेब पोर्टल को दिए अपने इंटरव्यू में कहा है, "मैंने 14 साल की उम्र से ही काम करना शुरू किया था, मैं स्कूल में थी और मैंने बहुत संघर्ष किया क्योंकि मैं आर्थिक तंगी से जूझ रही थी. मेरा ध्यान कभी स्टारडम की तरफ नहीं गया, मैं सिर्फ अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करना चाहती थी."

(यह भी पढ़ें: रिमी सेन ने मानी पैसों के लिए बिग बॉस 9 करने की बात, मिले थे इतने करोड़)

बॉलीवुड से ब्रेक लेने पर बात करते हुए एक्ट्रेस कहती हैं, "10 साल से मैं इस काम से दूर हूं और मुझे ये कहते हुए खुशी होगी कि, मुझे मेकअप लगाकर पैपराजी से फोटो खिंचवाने की जगह कैमरे के पीछे काम करना ज्यादा पसंद है." वह ये भी कहती हैं कि, "मैंने एक फिल्म बुधिया सिंह- बॉर्न टू विन का बनाई थी. जिसे राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था. फिलहाल मैं और भी कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हूं. जब सब कुछ फाइनल हो जाएगा तो इसको लेकर जल्द ही घोषणा भी करूंगी."

क्यों बनाई इंडस्ट्री से दूरी के जवाब में एक्ट्रेस कहती हैं, "मैं अभिनय नहीं करना चाहती थी, मैं निर्माता या निर्देशक या ऐसा ही कुछ बनना चाहता था. मैं अपनी तरह की फिल्में बनाना चाहती थी, मैं उस तरह की भूमिकाओं से खुश नहीं थी जो मुझे मिल रही थी. जो काम मुझे मिल रहे थे वह मैं करना नहीं चाह रही थी और जो मैं काम करना चाह रही थी, वह मुझे मिल नहीं रहे थे. इसलिए मैंने इंडस्ट्री छोड़ दी."

फिल्मों से दूर रहने के बारे में विस्तार से बताते हुए, रिमी को लगता है कि उन्हें थोड़ी देर रुकना चाहिए था क्योंकि जब वह चली गई, उस समय नीरज पांडे, शूजीत सिरकार, दिबाकर बनर्जी और अन्य सभी अच्छे निर्देशकों ने इंडस्ट्री में प्रवेश करना शुरू कर दिया था.

आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने हंगामा के बाद रिमी सेन ने बागबान, धूम, गरम मसाला, क्योंकि, दीवाने हुए पागल, फिर हेरा फेरी, गोलमाल, जॉनी गद्दार जैसी बड़ी और हिट फिल्मों में काम किया है.

(Source: Times Now)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive