By  
on  

अमिताभ बच्चन ने लगवाई कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज, बताया बेटे अभिषेक को छोड़ बाकी सबने लगवाई वैक्सीन

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच महानायक अमिताभ बच्चन ने भी कोरोना की वैक्सीन लगवा ली है. अमिताभ ने गुरूवार को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज ले लिया है. ये जानकारी उन्होंने अपने ब्लॉग और सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी. उन्होंने ये भी बताया कि अभिषेक बच्चन को छोड़कर उनके परिवार के सभी सदस्यों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवा लिया है.

अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा, 'लगवा लिया, मैंने आज दोपहर कोरोना वैक्सीन लगवा ली है. सब ठीक है.' इसके साथ ही उन्होंने हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी अपने ट्वीट में शामिल किया. इसके अलावा उन्होंने ब्लॉग में कोविड वैक्सीन लगवाने को अनुभव को विस्तार में लिखा हैं. 

सलमान खान ने लगवाई COVID-19 वैक्सीन की पहली डोज, फैंस के साथ शेयर की जानकारी

अपने ब्लॉग पर बिग बी ने लिखा की, 'डन... वैक्सीन लगवा चुका हूं... सब ठीक है. अपना, परिवार और स्टाफ का कल कोविड टेस्ट करवाया था. आज इसका रिजल्ट आया... सब ठीक था, सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई... इसलिए वैक्सीन लगवाई.. पूरे परिवार ने लगवाया, अभिषेक बच्चन को छोड़कर.. वह अभी शूटिंग के लिए लोकेशन पर है और कुछ दिनों में जल्दी आ जाएगा... कल से काम पर लौटूंगा.' इसके अलावा, अमिताभ बच्चन ने ये भी लिखा कि उनका और परिवार का वैक्सीन लगवाने की प्रक्रिया विस्तार से ब्लॉग लिखने की जरूरत है. वह इसके लिए बाद में लिखेंगे. उनके लिए ये बहुत ही ऐतिहासिक रहा. 

वहीं इसके अलावा निर्देशक रोहित शेट्टी ने भी बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के टीके की पहली खुराक ली. 48 साल के फिल्म निर्देशक ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'एक्शन और स्टंट फिल्मों में होते हैं, लेकिन वास्तविक जीवन में खतरों का खिलाड़ी नहीं बनें. टीका लगवाएं. कोविड से लड़ने का यही तरीका है. आज टीका लगवाया.'

(Source: Twitter/Instagram)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive