बॉलीवुड में आजकल बायोपिक और स्पोर्ट्स बेस्ड फिल्में बनाने ट्रेंड चल रहा है. 'मैरी कॉम', 'दंगल', 'चक दे इंडिया', 'एमएस धोनी – द अनटोल्ड स्टोरी' और 'सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स' के बाद अब टीम इंडिया की 1983 वर्ल्ड कप जीत पर फिल्म बनने जा रही है. इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है, और वह नाम है क्रिकेटर कपिल देव का.
खबरों के मुताबिक 1983 में भारत को पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप जिताने वाले इस क्रिकेटर कपिल देव के ऊपर बायोपिक बनने वाली इस फिल्म का निर्माण कबीर खान करेंगे. खबर के मुताबिक कपिल देव के किरदार में एक्टर रणवीर सिंह नजर आने वाले हैं. हालांकि पहले खबरें थीं कि कपिल देव के रोल के लिए अर्जुन कपूर को अप्रोच किया गया है. लेकिन इस रोल के लिए बाजीराव ने बाजी मार ली है. रणवीर सिंह पहली बार किसी बायोपिक में काम करेंगे.
बाजीराव मस्तानी और पद्मावती जैसी पीरियड फिल्मों के बाद रणवीर को एक क्रिकेटर के तौर पर रुपहले पर्दे पर देखना काफी दिलचस्प होगा.
एक रिपोर्ट के मुताबिक डब्ल्यूडब्ल्यूई के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के रेसलर दिलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली पर भी बायोपिक बनने की चर्चा की जा रही है, जिसमें सुशात सिंह राजपूत लीड रोल में नजर आने वाले हैं. बता दें कि 1983 में भारत ने लार्ड्स के मैदान पर वेस्टइंडीज को 181 रनों से हराकर पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था.