कमल हासन स्टारर 'इंडियन 2' के लिए ऐसा लगता है कि परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. 2020 में फिल्म के अचानक रुकने के बाद, अब निर्माता लाइका प्रोडक्शंस ने कथित तौर पर मद्रास उच्च न्यायालय का रुख किया है, जिसमें निर्देशक शंकर शनमुगम को इंडियन 2 पर काम पूरा करने तक किसी भी अन्य फिल्मों को निर्देशित करने से रोकने की मांग की गई है. लाइका ने गुरुवार को कहा कि फिल्म निर्देशक को इस फिल्म के लिए 40 करोड़ रुपये बतौर सैलरी देने हैं. जिसमें से कंपनी अब तक 14 करोड़ रुपये दे चुकी है. बाकी की रकम कंपनी कोर्ट में जमा करने के लिए तैयार है. हालांकि, मद्रास हाई कोर्ट ने कथित तौर पर शंकर को किसी अन्य फिल्म को निर्देशित करने से रोकने के लिए एक अंतरिम निषेधाज्ञा देने से इनकार कर दिया है.
न्यायमूर्ति पीटी आशा ने निर्देशक शंकर को इस बीच अन्य फिल्मों के निर्देशन से अंतरिम निषेधाज्ञा देने से इनकार कर दिया. न्यायाधीश ने कहा कि निदेशक का पक्ष सुनने के बाद ही आदेश पारित किया जा सकता है. हालांकि, निदेशक को नोटिस भेजा गया है, जिसके लिए 15 अप्रैल तक जवाब प्रस्तुत किया जाना है.
(यह भी पढ़ें: काजल अग्रवाल ने बताई कमल हासन की 'इंडियन 2' की शूटिंग रुकने की वजह, कहा- 'अनिश्चित काल के लिए टाल दी गई है')
लाइका प्रोडक्शंस ने आरोप लगाया है कि फिल्म 236 करोड़ रुपये खर्च करने के बावजूद पूरी नहीं हो पा रही है, जो कि इंडियन 2 के लिए 180 करोड़ रुपये के निर्धारित बजट से अधिक है.लाइका प्रॉडक्शन ने अक्टूबर 2017 में एक अन्य प्रोडक्शन हाउस से फिल्म के निर्माण का काम लिया था.
इस बड़े बजट वाली फिल्म में काजल अग्रवाल, रकुल प्रीत सिंह, सिद्धार्थ और प्रिया भवानी शंकर भी हैं.
(Source: The News Minute)