रितिक रोशन ने कुछ समय पहले इस बात का खुलासा किया था कि सुपर-30 के आनंद कुमार की बायोपिक के लिए उनसे बातचीत चल रही है. अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि रितिक रोशन को मैथेमेटिशियन आनंद कुमार के रोल के लिए फाइनल कर लिया गया है.
रितिक रोशन की इस फिल्म को विकास बहल डायरेक्टर करेंगे. विकास बहल इससे पहले कंगना रनोट की ‘क्वीन’ को डायरेक्ट किया था. यह पहला मौका होगा जब रितिक रोशन किसी बायोपिक को करेंगे. इससे पहले वे 'जोधा अकबर' और 'मोहनजोदाड़ो' जैसी पीरियड फिल्में कर चुके हैं.
विकास बहल के निर्देशन में बनने वाली यह फिल्म अपने आप में काफी अनोखी होगी और गणितज्ञ आनंद कुमार इस बात से काफी खुश है कि रितिक उनका पक्ष निभा रहे है. अपनी खुशी व्यक्त करते हुए आंनद कुमार ने कहा, 'मैं रितिक रोशन को आनंद कुमार के रूप में देखने के लिए उत्साहित हूं. मैं रितिक को अपनी भावनात्मक यात्रा में देखने के लिए उत्साहित हूं.'
आनंद कुमार को निर्देशक विकास बहल पर अपनी फिल्म के प्रति पूरा भरोसा है और विकास के प्रति अपना विश्वास जाहिर करते हुए आनंद ने कहा, 'मुझे अपनी कहानी के लिए विकास पर पूरा भरोसा है और मुझे पूरा विश्वास है कि वह मेरी जिंदगी पर आधारित एक समझदार और दिल छू लेने वाली फिल्म बनाएंगे.'
बायोपिक का निर्माण फैंटम फिल्म्स और रील लाइफ द्वारा किया जाएगा. इस बायोपिक के बारे में बाते करते हुए विकास कहते हैं, 'सत्य जो वे कहते हैं, वो कल्पना से भी अजनबी होता है और आनंद सर की वास्तविक जीवन की कहानी उसी का सबसे सुंदर और चौंकाने वाला उदाहरण है. अपना ज्ञान साझा करने हेतु उनका मिशन और बच्चो को शिक्षित कर उन्हें और उनके परिवार को गरीबी से बाहर निकालने का उनका मकसद बेमिसाल था. लड़ने वाली परिस्थितियां, संसाधनों की कमी और ऐसा सिस्टम जो केवल उन्हें नीचे खींचना चाहता था, इन सब के बावजूद वह आज के भारत के असली नायक है. मैं उनकी कहानी को दुनिया के सामने लाने के लिए उत्साहित हूं.'