By  
on  

शाहिद के महारावल रतन सिंह' के लुक के लिए लगी है 4 महीने की मेहनत!

निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली बेहतरीन फिल्में और कला के लिए जाने जाते है. फिल्म इंडस्ट्री का हर कलाकार उनके साथ काम करना चाहता है. वो हमेशा एक नई कहानी और जज्बे के साथ फिल्म बनाते हैं. 'जोधा-अकबर', 'रामलीला' और 'बाजीराव- मस्तानी' के बाद 'पद्मावती' के साथ जल्द ही आ रहे हैं. फिल्म के पोस्टर की बात करे तो पहले दीपिका पादुकोण और फिर शाहिद कपूर का लुक सामने आया है. दोनों ही कलाकरो के लुक को खूब पसंद किया जा रहा है. दीपिका के लुक के साथ साफ़ हो गया कि फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

सोमवार को सामने आए शाहिद के लुक में पूरा राजपुताना स्टाइल में नजर आ रहे हैं. लंबे बाल और बड़ी मूछों के साथ शाहिद इस अवतार में बहुत जंच रहे है. सफेद राजस्थानी कुर्ते में खून से लतपत राजा रावल रतन सिंह का इंटेंस (भावुक) लुक दर्शको को पसंद आ रहा है लेकिन क्या आप जानते है कि शाहिद के इस लुक को तैयार करने में वक्त और कितने कारीगरो की मेहनत लगी है.

शाहिद के इस लुक को तैयार करने में 22 कारीगरों की मेहनत लगी है. लीड एक्टर्स के कॉस्ट्यूम से लेकर गहनों को डिज़ाइन करनेवाले फैशन डिज़ाइनर डिंपल और हरप्रीत नरूला (दंपति) ने अंग्रेजी अखबार मिड-डे से बताया कि राजा रावल रतन सिंह के लुक को तैयार करने में काफी रिसर्च किया गया. उन्होंने बताया कि कैसे किरदार और कपड़ो में वास्तिवकता बनाये रखने के लिए 14 शताब्दी के चित्तोड़ के कपडे के स्टाइल को लिया गया.

डिज़ाइनर ने बताया कि अभिनेता क कपडे तैयार करने के लिए 22 कलाकारों द्वारा हाथ से जरी किया गया कपडा लिया गया. इन कपड़ो पर वेजिटेबल डाई और हाथ से की जानवाली डाई का इस्तेमाल किया गया है. इन्हे डिज़ाइन करने में रंगो का भी खास ध्यान रखा गया है क्यूंकि राजस्थानी कपड़ो में रंगो का खास महत्व होता है. इन कपड़ो को डिज़ाइनर करने के लिए कारीगरों को 120 दिनों तक राजस्थानी संग्राहलय में रिसर्च किया गया.

Recommended

PeepingMoon Exclusive