By  
on  

रणवीर पकड़ेंगे कपिल का बल्‍ला, कलर डार्क करने के लिए मैदान में बहाएंगे पसीना

'बाजीराव मस्तानी' और 'अलाउद्दीन खिलजी' जैसे इतिहास के किरदार निभाने के बाद अब रणवीर सिंह नजर आएंगे भारत को पहला क्रिकेट विश्व कप जिताने वाले महान खिलाड़ी कपिल देव के किरदार में. कपिल देव पर बायोपिक बनाने का फैसला किया है.

भारत ने क्रिकेटर कपिल देव की कप्‍तानी में साल 1983 में वर्ल्‍ड कप जीता था और इसी जीत की कहानी अब पर्दे पर आने वाली है. PeepingMoon.com के सूत्रों से पता चला है, कपिल देव के लुक में नजर आने के लिए रणवीर को जमकर मेहनत करनी होगी. रणवीर के चेहरे को कपिल का लुक देने के लिए वीएफएक्‍स विजुअल का सहारा लिया जाएगा. रणवीर के जबड़े को कपिल देव जैसा कट दिया जाएगा. इसके साथ ही 'पद्मावती' एक्‍टर की स्‍क्रिन टोन को
डार्क रखा गया है, जिसके ल‍िए उन्‍‍‍‍‍हें मैदान पर पसीना बहाना होगा. कपिल के डिंपल को भी रणवीर के चेहरे पर फ‍िक्‍स करने को लेकर भी काम किया जाएगा.

इसके साथ ही रणवीर अपने किरदार को सही से समझने और इसकी तैयारी के लिए विश्व कप विजेता टीम से मुलाकात करेंगे और इस दौरान वह बुधवार को कपिल से भी मिलने वाले हैं. रणवीर पिछले कुछ समय से संजय लीला भंसाली की फिल्‍म 'पद्मावती' की तैयारी में लगे थे. इस फिल्‍म में एक बार फिर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की जोड़ी नजर आएगी. 'पद्मावती' 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.

गौरतलब है कि भारत ने कपिल की कप्तानी में 1983 में आयोजित क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में वेस्टइंडीज को मात देकर पहला खिताब जीता था. इस ऐतिहासिक जीत की कहानी पर आधारित फिल्म का निर्देशन कबीर खान करेंगे और इसे फैंटम फिल्म्स द्वारा निर्मित किया जाएगा. फिल्म की पटकथा का काम पूरा हो चुका है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive