By  
on  

राम सेतु के सेट पर कोरोना का कहर, अक्षय कुमार के अलावा 45 जूनियर आर्टिस्ट्स कोविड पॉजिटिव

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी. अक्षय अभी अपनी अगली फिल्म रामसेतु की शूटिंग कर रहे थे. अब खबर है कि उनकी फिल्म राम सेतु के सेट पर 45 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए है. सभी इस वक्त क्वारनटीन में हैं. दरअसल अक्षय कुमार के अलावा उनकी टीम के अन्य सदस्यों का भी कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसमें से करीब 45 जूनियर आर्टिस्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

एक लीडिंग वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार 5 अप्रैल को 100 लोग राम सेतु के सेट पर अपना काम शुरू करने वाले थे. ये सभी मड आईलैंड में फिल्म के सेट को ज्वॉइन करने वाले थे. लेकिन फिल्म ज्वॉइन करने से पहले कोरोना टेस्ट रिपोर्ट में 45 जूनियर आर्ट‍िस्ट्स कोरोना पॉजिटिव निकलेजिसके बाद उन्हें क्वारनटीन में रख दिया गया. वहीं फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉई के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे ने एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि, 'रामसेतु की शूटिंग पूरी सुरक्षा के साथ की जा रही थी. ये बेहद दुखद है कि फिर भी 45 जूनियर आर्टिस्ट कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्हें क्वारनटीन कर दिया गया है.'

अक्षय कुमार की COVID-19 टेस्ट रिपोर्ट आई पॉजिटिव, सुपरस्टार ने खुद को किया क्वारंटाइन

अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप गुड फिल्म्स और विक्रम मल्होत्रा के अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट ने इस बात का पूरा ध्यान रखा था कि कोई ढिलाई न हो और सेट पर आने से पहले सभी आर्टिस्ट्स का कोरोना टेस्ट किया गया था. कुल 100 में से जो 45 जूनियर आर्टिस्ट कोरोना संक्रमित हुए हैं उन्हें तुरंत स्वास्थ्य मदद दी गई है.
 

सूत्र के हवाले से बताया कि अब फिल्म की शूटिंग 13-14 दिनों के बाद ही शुरू होगी. मालूम हो कि अक्षय कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से पहले मड आईलैंड में राम सेतु की शूटिंग कर रहे थे. उनमें टेस्ट से पहले कोई लक्षण नहीं थे और बिल्कुल फिट थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'हाल ही में कुछ दिन पहले सभी आर्टिस्ट का कोरोना टेस्ट करवाया गया था. जो लोग इस टेस्ट में निगेटिव नहीं आए थे उन्हें आइसोलेट कर दिया था और यहां तक कि राम सेतु प्रोड्यूसर्स के द्वारा उन्हें पेमेंट भी दी गई थी. इतना ही नहीं यदि कोई सेट पर अच्छा महसूस नहीं करता था तो उसे तुरंत आइसोलेट कर दिया जाता था. आपको सबसे ज्यादा संख्या में पीपीई किट भी रामसेतु के सेट पर मिलेगी. लाखों रुपए सिर्फ कोरोना टेस्ट और आइसोलेश पर खर्च कर दिए गए हैं.'

वहीं अक्षय कुमार के बारे में बताते हुए सूत्र ने आगे कहा-  'अक्षय ने कई बार अपना टेस्ट करवाया और सेफ्टी प्रोटोकॉल को लेकर वे बहुत सतर्क हैं. पर लगता है अपनी दूसरी लहर में कोरोना वायरस हर किसी की जिंदगी में उथल-पुथल लाने का प्लान लेकर बैठा है.'
(Source: TOI)

Recommended

PeepingMoon Exclusive