By  
on  

West Bengal Assembly Election 2021: ममता बनर्जी को मिला जया बच्चन का साथ, TMC उम्मीदवार के लिए बाबुल सुप्रियो के खिलाफ करेंगी प्रचार

वेस्ट बंगाल में हो रहे विधानसभा चुनाव के तीसरे फेज के लिए 6 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. अब तक हुए दो दौर के मतदान में तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी, दोनों ही पार्टियां जीत का दावा ठोक रही है. वहीं तीसरे चरण के मतदान से पहले राजनीतिक पार्टियों द्वारा स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारा जा रहा है. टीएमसी को अब स्टार कैंपेनर और समाजवादी पार्टी की नेता जया बच्चन का साथ मिल गया है. जया बच्चन आज बीजेपी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो के खिलाफ टीएमसी उम्मीदवार के समर्थन में रोड शो करेंगी. 

बंगाल में इस बार टॉलीगंज सीट बेहद सुर्खियों में है. टीएमसी के तीन बार के विधायक अरूप विश्वास के खिलाफ बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को उम्मीदवार बनाया है. माना जा रहा है कि इन दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर होने वाली है. बांग्ला सिनेमा के लिए टॉलीगंज को जाना जाता है. सुप्रियो एक बड़े गायक हैं और बांग्ला फिल्मों में उनके गाने लोकप्रिय भी हैं. ऐसे में विश्वास को वो कड़ी टक्कर दे सकते हैं. खास बात ये है कि सुप्रियो बंगाल से ही बीजेपी के सांसद हैं. इसके बावजूद उन्हें विधानसभा चुनाव में उतारा गया है.

श्वेता बच्चन के पति निखिल नंदा के बर्थडे सेलिब्रेशन में एक साथ दिखाई दीं करिश्मा कपूर और जया बच्चन, देखें फोटो 


बता दें कि समाजवादी पार्टी की नेत्री जया बच्चन हाईप्रोफाइल सीट टॉलीगंज से तीन बार एमएलए रह चुके अरूप विश्वास के लिए प्रचार करेंगी. वह पांच अप्रैल से लेकर आठ अप्रैल तक बंगाल में ही रहेंगी और टीएमसी उम्मीदवार अरूप विश्वास के समर्थन में रोड शो करेंगी. 

पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के सुप्रिमो अखिलेश यादव ने भी कहा था कि उनकी पार्टी बंगाल में टीएमसी के लिए प्रचार करेगी. जया खुद बंगाल से ताल्लुक रखती हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि ममता बनर्जी को इसका फायदा मिल सकता है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive