90 के दशक की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक महिमा चौधरी काफी लंबे समय से फिल्मी पर्दे से दूर है. महिमा चौधरी को फिल्मों में पहला मौका मशहूर फिल्ममेकर सुभाष घई ने दिया था. अपनी पहली ही फिल्म में महीमा ने सबको अपना दिवाना बना दिया था. महिमा ने दाग: द फायर, धड़कन, खिलाड़ी 420 और बागबान सहित बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों में अभिनय किया था. इन दिनों महिमा चौधरी अपनी निजी जिंदगी के बारे में खास खुलासा करने की वजह से चर्चा में हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान महिमा चौधरी ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ें कई खुलासे किए. महिमा चौधरी ने साल 2006 में उन्होंने बॉबी मुखर्जी से शादी की थी लेकिन वह मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रही थीं. अभिनेत्री ने बताया 'पति के साथ कई चीजों को लेकर बहस हो जाती थी. मेरा दो बार मिसकैरेज भी हुआ. इस शादी से मैं खुश नहीं थी. इसकी वजह से मैंने तलाक लेने का फैसला किया. वहीं एक्ट्रेस ने अजय देवगन के साथ अफेयर पर भी चुप्पी तोड़ी है.
एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए महिमा ने कहा कि, 'महिमा चौधरी ने कहा, 'मेरी शादी टूटने के पीछे कई छोटे-छोटे कारण रहे थे. मेरे पति के साथ कई बातों को लेकर बहस हो जाती थी. मैं, मेरे और पति के बीच झगड़ों के बारे में किसी को भी नहीं बताती थी. शायद मैं अंदर से खुश नहीं थी या मैं एक खुशहाल जगह में नहीं थी. इसके वजह से यह सब हो रहा था. मेरा दो बार मिसकैरिज भी हुआ था. उस दौरान मुझे पति का सपोर्ट नहीं मिला. कई बार लोग असंवेदनशील हो जाते हैं.'
अभिनेत्री के अनुसार उनके बुरे दौरान में उनकी मां और बहन ने बहुत साथ दिया था. वह अपनी बेटी को मां के पास छोड़ देती थीं. ताकि उसकी परवरिश ठीक से हो सके. उन्होंने, 'मुझे लगता था कि यह जगह मेरे बच्चे की परवरिश के लिए बेहतर साबित हो सकती है.' इतना ही नहीं महिमा चौधरी ने यह भी बताया है कि वह अपनी मां की मौत से भी काफी डिप्रेस्ड हो गई थीं.
उन्होंने कहा, 'मेरे भाई ने बताया कि मां के पास अब कुछ साल हैं, वह दौर मेरे लिए काफी डिप्रेस्ड रहा था. कोई मुझे कुछ भी बोलता था या फिर छोटी-सी बात भी होती थी तो मैं रोने लगती थी. उन्हें पार्किंसन की समस्या थी, उसके बावजूद जब मैं इवेंट्स के सिलसिले में बाहर जाती थी तो वह बेटी की जिम्मेदारी उठाती थीं.' गौरतलब है कि महिमा चौधरी ने साल 2006 में बॉबी मुखर्जी से शादी की थी. हालांकि कुछ साल बाद उनका पति के तलाक हो गया था.
वहीं, अजय देवगन से चल रही अफेयर की खबरों के बारे में भी अभिनेत्री ने खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि 'दिल क्या करे' की शूटिंग के दौरान मेरी कार का एक्सीडेंट हो गया था. ये एक्सीडेंट उनकी फिल्म 'दिल क्या करे' की शूटिंग के आखिरी दिन बेंगलुरू में हुआ था. वह शूटिंग के लिए निकली थीं की एक दूधवाला ट्रक उनकी कार से टकराया और उनकी गाड़ी पलट गई. उनकी कोई हड्डी इस एक्सीडेंट में नहीं टूटी, लेकिन उनका चेहरा पूरी तरह जख्मी हो गया.
महिमा ने बताया, 'गाड़ी का कांच मेरे चेहरे में गोली की तरह आकर लगा था.' महिमा ने बताया कि जब वह अपनी इस चोट ये उभर रही थीं, उन्होंने सिनेमा के इतर कुछ और करने की तैयारी शुरू कर दी थी. क्योंकि वह वापस लौटकर काम करने की सारी उम्मीदें खो चुकी थीं. लेकिन ऐसे वक्त में अजय देवगन ने उनकी काफी मदद की, जो उनकी इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी थे.
महिमा ने बताया, 'जब मेरा एक्सीडेंट हुआ, वो (मीडिया) मेरे शूटिंग के सेट पर आए जबकि वहां आने की इजाजत भी नहीं थी, उन्होंने लिखा, 'महिमा का एक्सीडेंट हुआ है, और उनके चेहरे पर कई निशान हो गए हैं, अब जाकर हम उन्हें 'Scarface' बुला सकते हैं. ये बातें मुझे आज भी चुभती हैं. आप किना नीचे गिर सकते हैं.'
वहीं उन्होंने आगे कहा, 'अजय और काजोल, जो उस समय मेरी फिल्म के प्रोड्यूसर थे, उन्होंने पूरी कोशिश की कि मेरे इस एक्सीडेंट के बारे में किसी को पता न चल सके क्योंकि उस समय ये बात मेरा पूरा करियर बर्बाद कर सकती थी.' इतना ही नहीं, महिमा को हौसला देने के लिए अजय ने उन्हें अपनी चोट के निशान भी दिखाए. महिमा ने बताया, 'अजय ने मेरी बहुत मदद की. उन्होंने पूरी कोशिश की कि मुझे बेस्ट इलाज मिले. अजय ने मुझे बेंगलुरू में नहीं बल्कि मुझे में इलाज कराने के लिए भेजा.'महिमा ने बताया, 'गाड़ी का कांच मेरे चेहरे में गोली की तरह आकर लगा था.' महिमा ने बताया कि जब वह अपनी इस चोट ये उभर रही थीं, उन्होंने सिनेमा से हटकर कुछ और करने की तैयारी शुरू कर दी थी. क्योंकि वह वापस लौटकर काम करने की सारी उम्मीदें खो चुकी थीं. लेकिन ऐसे वक्त में अजय देवगन ने उनकी काफी मदद की, जो उनकी इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी थे.
महिमा आगे कहती हैं कि 'मुझे याद है इसके बाद निर्देशक ने सभी को यह बताया कि अजय देवगन मुझसे प्यार करते हैं. मैगजीन में अजय देवगन और मेरे अफेयर की अफवाहें छपी थीं. इसने मुझे और असहज बना दिया. उन्होंने कुछ समय पहले ही शादी की थी जब हम 'दिल क्या करे' की शूटिंग कर रहे थे.' महिमा अजय देवगन की तारीफ करते हुए कहती हैं, वह बहुत अच्छे निर्माता हैं. उन्होंने उनके इलाज कराने में मदद की थी.
(Source: bollywood bubble)