By  
on  

पकिस्तान की हुई ऑस्कर में पहली ऑफिशियल एंट्री

ऑस्कर फिल्म अवॉर्ड में पाकिस्तान को मिली ऑफिशियल एंट्री. फिल्म 'माय प्योर लैंड' को ऑस्कर्स की फॉरेन लैंग्वेज केटेगरी में ऑफिशियल एंट्री मिली है. ऑस्कर की फॉरेन लैंग्वेज केटेगरी में पहुंचने वाली ये पहली पाकिस्तानी फिल्म है.

ब्रिटिश-पाकिस्तानी डायरेक्टर सरमद मसूद की फिल्म 'माय प्योर लैंड' को ऑस्कर्स के लिए चुना गया है और ये फिल्म 90वें ऑस्कर अवार्ड में शामिल होनेवाली पहली उर्दू फिल्म है.

फिल्म की कहानी एक मां और उनकी दो बेटियों पर आधारित है, जो अपनी जमीन को बचाने के लिए 200 गुंडों के एक झुंड से संघर्ष करती हैं. फिल्म पाकिस्तानी के ग्रामीण इलाके सिंध में रहने वाली नाजो धारेजो और उसकी बहनों की असली कहानी है. लड़कियों का पिता खुदा बख्श एक किसान हैं जो अपने बच्चों को निडर निशानेबाज बनाता है.

निर्देशक सरमद मसूद पहले भी शार्ट फिल्म 'टू डोसाज' के लिए वाहवाही बटोर चुके हैं. फिल्म की फंडिंग लंदन द्वारा किया गया था और लंदन की कालिंग प्लस कैटगरी में इसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुना गया.

खबर है की फिल्म की शूटिंग मुश्किल हालातो में की गई है. फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी का कहना है कि फिल्म के क्रू को पहले ही निर्देश दे दिए गए थें कि उन्हें हथियारबंद इलाके में शूट करना होगा क्यूंकि फिल्म की कहानी महिला शक्ति थीम पर बेस्ड है.

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive