By  
on  

महेंद्र सिंह धोनी पत्नी साक्षी सिंह धोनी के साथ प्रोड्यूस करने जा रहे हैं भारत का पहला एनिमेटेड स्पाई यूनिवर्स 'कैप्टन 7'

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त, 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. तब से, 'कैप्टन कूल' किसी न किसी तरह से खुद को बिजी रख रहे हैं. अब, वह प्रोडक्शन में एंट्री करने के लिए तैयार हैं. धोनी 'कैप्टन 7' सीरीज से भारत के पहले एनिमेटेड स्पाई यूनिवर्स का निर्माण करेंगे. क्रिकेट फैंस यह बात जानते होंगे कि '7' पूर्व कप्तान की जर्सी का नंबर है. 

'कैप्टन 7' का पहला सीजन फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर है, जिसकी कहानी धोनी पर आधारित होने वाली है. इस प्रोजेक्ट के साथ धोनी अपनी पति साक्षी सिंह धोनी के प्रोडक्शन हाउस धोनी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और ब्लैक व्हाइट ऑरेंज ब्रांड्स प्राइवेट लिमिटेड (BWO) के साथ सहयोग कर रहे हैं.

(यह भी पढ़ें: अमूल ने डूडल शेयर कर 'कैप्टन ऑफ बटर्स' एमएस धोनी को दी जीवन की अगली पारी के लिए शुभकामनाएं)

'कैप्टन 7' के बारे में बात करते हुए धोनी ने अपने स्टेटमेंट में कहा है, "कॉन्सेप्ट और कहानी शानदार है. यह क्रिकेट के साथ-साथ मेरे अन्य जुनून को भी जीवंत करेगा." जबकि साक्षी ने कहा है, "जब हमारे सामने माही के ऊपर ऐनिमेटेड फिक्शन का कॉन्सेप्ट आया तो हम इसके लिए तुरंत राजी हो गए। यह शो पूरी तरह रोमांच से भरपूर होगा." 

वैसे बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी की जिंदगी पर इससे पहले बायॉपिक 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' भी बन चुकी है. लेकिन इसके बावजूद फैंस धोनी के इस प्रोजेक्ट  का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे.

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive