आमिर खान की होम प्रोडक्शन फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' में आमिर खान को 'शक्ति कुमार' के किरदार में देखा जाएगा. मेकर्स ने एक 'कैमरे के पीछे' वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दंगल के जटिल, शिष्ट और सुंदर आमिर खान को डिफरेंट लुक में देखा जाएगा. 'सीक्रेट सुपरस्टार' में आमिर को ऐसे अवतार में पहले कभी नहीं देखा गया. आमिर का अजीबो-गरीब हेयरस्टाइल, अतरंगी दाढ़ी और फंकी कपड़ों में नजर आएंगे.
3. 31 सेकंड के इस वीडियो में फिल्म की कास्ट और क्रू इस एक्सपेरिमेंट पर राय रखती दिखाई दे रही है. जायरा वसीम, अद्वैत चन्दन, किरण राव, सान्या मल्होत्रा, मैहर विज से लेकर मोनाली ठाकुर समेत सभी शक्ति कुमार को देख अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.
आमिर की पत्नी किरण रो जो फिल्म की निर्माता है बताया कि शक्ति कुमार एक संगीत डायरेक्टर है जिनका टाइम अच्छा नहीं चल रहा, 'ऐसे किरदार को को किसी अभिनेता के लिए बड़ी मुश्किल से लिखा जाता है.
खुद आमिर ने अपने किरदार के बारे में बताया कि शक्ति कुमार थोड़ा इश्कबाज है, लड़कियों के साथ फ़्लर्ट करता है और जितनी खराब क्वालिटी एक इंसान में हो सकती है वो सब शक्ति कुमार में है.
बता दें, निर्देशक अद्वैत चन्दन किरण राव के अस्सिस्टेंट डायरेक्टर है और ऐसे में आमिर ने खुद को कैसे इस किरदार में ढाला इस बारे में निर्देशक ने बताया कि अपने निजी जीवन में वह सिंपल, ओरिजिनल और बायोलॉजिकल (जैविक) व्यक्ति है. मुझे लगता है इस तरह की टाइट टी शर्ट पहनकर उन्हें अच्छा लगा होगा.
मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने बताया किया कि उनके लिए चरित्र की जड़ पकड़ना बहुत जरुरी है, क्योंकि क्यूंकि बाकी चीजें खुद-ब-खुद आ जाती है. आमिर ने 'दंगल' के लिए स्क्रीन टेस्ट दिया था, जिसकी झलक इस वीडियो में देखी जा सकती है.
https://www.youtube.com/watch?v=BEhackLVNSE
आमिर ने 'शक्ति कुमार' के रूप को तैयार करने के लिए हर लुक आजमाई ताकि एक लुक को डिसाइड कर सके. पूरी टीम को इस रूप को तैयार करने में बहुत मजा आया.
दंगल में आमिर की बेटी की किरदार निभा चुकी जायरा वसीम ने कहा कि उन्हें (आमिर) इस तरह देखना दिमागी संतुलन से एक छलांग की तरह था. इससे पहले आमिर फिल्म रंगीला में इस तरह के अतरंगी किरदार में नजर आ चुके है अब वो 'सीक्रेट सुपरस्टार' नज़र आएंगे.
'सीक्रेट सुपरस्टार' म्यूजिक पर बेस्ड एक फिल्म है जिसमें लीड रोल निभा रही इंसिया उर्फ जायरा वसीम एक महत्वाकांक्षी गायिका है. इंसिया सिंगिंग के लिए अपने पिता से प्रतिरोध का करती है जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर वीडियो को अननोन नाम से पोस्ट करके अपने सपनों को पूरा करने का फैसला करती है.
फिल्म के ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है और फिल्म के लिए एक्ससाइटमेंट दोगुना बढ़ गई है। गीत 'मैं कौन हूं', 'मेरी प्यारी अम्मी', 'सपने रे' और 'आई विल मिस यू' इस फिल्म की कहानी पर रोशनी डाल रहे है.
लगान, तारे जमीन पर, दंगल जैसी अन्य फिल्मों को वितरित करने के बाद 'आमिर खान प्रोडक्शंस' की अगली फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' है.
अद्वैत चंदन द्वारा लिखित और निर्देशित "सीक्रेट सुपरस्टार", आमिर खान, किरण राव, ज़ी स्टूडियोज और आकाश चावला द्वारा निर्मित है. फिल्म 19 अक्टूबर दिवाली पर रिलीज होगी.