By  
on  

बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला, वाजिद खान की सम्पत्ति में मिलेगा बच्चों हिस्सा, दिवंगत सिंगर की पत्नी कमलरुख खान ने जाहिर की खुशी

म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान बीते साल 1 जून में इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए थे. वाजिद के निधन के बाद उनकी पत्नी कमलरुख खान ने अपने ससुराल वालों पर इस्लाम धर्म अपनाने के लिए दवाब बनाने के आरोप लगाए थे. वहीं साथ ही कमलरुख ने अपनी परिस्थिति के बारे में भी बताया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि वाजिद के निधन के बाद उनके परिवार ने उनकी सम्पत्ति बेच दी है. वहीं अब शुक्रवार को कमलरुख ने बॉम्बे हाईकोर्ट को उनके पति वाजिद की सम्पत्ति को सुरक्षित रखने के लिए शुक्रिया कहा है. वहीं जिस पर कमलरुख ने बॉम्बे हाईकोर्ट को आभार जताते हुए खुशी जाहिर की है. साथ ही कमलरुख ने कहा कि अब उनके बच्चों को अपनी सम्पत्ति मिल पाएगी.
कमलरुख ने सोशल मीडिया पर बॉम्बे हाईकोर्ट के ऑर्डर की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, 'आखिरकार न्याय का पहिया घूमने लगा है. हाई कोर्ट ने ये सुनिश्चित किया है कि वाजिद की सम्पत्ति सुरक्षित है और उनके परिवार को निर्देश दिए हैं कि दिवंगत वाजिद खान की सारी सम्पत्ति के बारे में बताए. अपने बच्चों के हक लेने के एक स्टेप पास पहुंच गए हैं. हाई कोर्ट को आभार.

मीका सिंह, शान ने वाजिद खान को दी श्रद्धांजलि, इमोशनल हुए दिवंगत सिंगर के भाई साजिद खान

बता दें कि, कमलरुख ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था. कमलरुख ने इस पोस्ट में वाजिद के परिवार पर उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. उन्होंने लिखा था, मैं पारसी थी और वाजिद मुस्लिम थे. हम कॉलेज से साथ में थे. हमने स्पेशल मैरिज एक्ट के अंतर्गत शादी की थी. शादी के बाद से मेरे साथ गलत व्यवहार किया जाता था. ऐसा मेरा धर्म अलग होने की वजह से किया जाता था. ‘मैंने इस्लाम कबूल करने से मना कर दिया था जिसकी वजह से मेरे और वाजिद के बीच दूरियां आने लगी थीं. इतना ही नहीं वाजिद अपने बच्चों से भी दूर हो गए थे. मुझे परिवार से अलग कर दिया गया. वाजिद के परिवार ने मुझे परेशान करने के लिए कई तरीके अपनाए थे. जिसके बाद मैं पूरी तरह से टूट गई थी.'
(Source: Instagram)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive