By  
on  

दिग्गज संगीतकार बप्पी लहरी ने कोरोना से जीती जंग, हॉस्पिटल सें हुए डिस्चार्ज

2 हफ्ते पहले दिग्गज संगीतकार बप्पी लहरी कोविड-19 पॉजिटिव हो गए थे. उनको इलाज के लिए मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा थाय बप्पी लहरी की तबीयात अचानक इतनी बिगड़ गई थी कि उन्हें आईसीयू में भर्ती करवाना पड़ा था. वहीं अब फैंस के लिए गुड न्यूज है. बप्पी दा अब कोरोनावायरस से बिल्कुल पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. बप्पी दा को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह अब घर लौट आए हैं. घर लौटने के बाद बप्पी बप्पी ने सबसे पहले ब्रीच कैंडी अस्पताल के उन लोगों का शुक्रियाअदा किया, जिन्होंने कोरोनावायरस से जंग जीतने में उनकी मदद की. वहीं बप्पी दा ने अपने फैंस को भी शुक्रिया कहा है. बप्पी दा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं.

बप्पी दा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की हैं जिसमें में काफी अच्छी स्थिति में नज़र आ रहे हैं. इस फोटो में सिंगर ने ब्लू और व्हाइट रंग की स्वैटशर्ट पहनी हुई है और मुस्कुराते हुए थम्सअप दिखा रहे हैं. फोटो शेयर करने के साथ गायक ने लिखा, ‘ऊपर वाले की और अपने चाहने वालों की दुआ से मैं घर वापस आ गया हूं. डॉक्टर्स, नर्स और ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल के स्टाफ को स्पेशल थैंक्यू. आप सभी की दुआओं के लिए बहुत शुक्रिया.'

बप्पी लहरी के स्वास्थ्य के बारे में बेटे बप्पा लहरी ने दी जानकारी, फेफड़ों की समस्या से पर्दा उठाते हुए कहा- 'वह बेहतर हो रहे हैं'

आपको बता दें,  31 मार्च को बप्पी लहरी के कोरोना से संक्रमित होने की खबर सामने आई थी.  बप्पी लहरी के कोविड 19 की चपेट में आने की जानकारी देते हुए संगीतकार के प्रवक्ता ने कहा था, 'काफी सावधानी के बावजूद दुर्भाग्य से बप्पी लहरी कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं. वह ब्रीच कैंडी अस्पताल में अच्छी और विश्वसनीय देखभाल के बीच में हैं. बप्पी दा का परिवार उन सभी लोगों से एहतियात बरतने का अनुरोध करता है जो हाल के दिनों में उनके संपर्क में आए. साथ ही खुद की जांच करवाने का भी आग्रह करता है.'

वहीं कोरोना की चपेट में आने से पहले 17 मार्च को इंस्टाग्राम पोस्ट में बप्पी दा ने अपने फैंस को यह सूचना दी थी कि उन्होंने कोविड-19 वैक्सीन के लिए अपना नाम प्री-रजिस्टर करा लिया है. इसके साथ ही उन्होंने उन लोगों से भी अपना पहले ही नाम रजिस्टर कराने का आग्रह किया था, जो कि सरकार द्वारा वैक्सीन के लिए निर्धारित उम्र के तहत आते हैं.
---

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive