By  
on  

BAFTA 2021 में मेमोरियम सेगमेंट में ऋषि कपूर और इरफ़ान को किया गया याद

74 वें ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म्स एंड टेलीविज़न अवॉर्ड्स (बाफ्टा) की चकाचौंध और ग्लैमर के बीच, प्रशंसक मेमोरियम सेगमेंट में भावुक हो गए, जब भारतीय स्टार इरफान और ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि दी गई, जिनका पिछले साल अप्रैल में निधन हो गया था. मेमोरियम सेगमेंट में दोनों की जर्नी को दिखाते हुए उन्हें ट्रिब्यूट दिया. 

रविवार की रात अवॉर्ड्स में दिखाए गए वीडियो की शुरुआत एडिनबर्ग के ड्यूक प्रिंस फिलिप को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई. इरफान का उल्लेख उनकी हॉलीवुड फिल्म 'लाइफ ऑफ पाई' के एक डायलॉग  के साथ किया गया था. इरफान का निधन पिछले साल 29 अप्रैल को हुआ था, ऋषि ने एक दिन बाद 30 अप्रैल को अंतिम सांस ली.इन दोनों स्टार्स के अलावा जॉर्ज सेगल, सीन कॉन्नेरी, याफेट कोटो, बारबरा विंडसर, ओलीवा दी, एलन पार्कर, मैक्स वॉन, किर्क, क्रिस्टोफर पलमर और चैडविक मोसबैन को भी ट्रिब्यूट दिया गया. 

 

 

फिल्म नोमाडलैंड की डायरेक्टर Chloe Zhao दूसरी फिल्ममेकर हैं जिन्हें इस अकादमी के लिए बेस्ट डायरेक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया है. वैसे इस फिल्म ने कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. नोमाडलैंड की एक्ट्रेस फ्रांसिस को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए अवॉर्ड मिला है. इसके अलावा फिल्म को बेस्ट सिनेमाटोग्राफी के लिए भी अवॉर्ड दिया है.

प्रिंस विलियम वर्चुअली इस शो का हिस्सा होने वाले थे, लेकिन शुक्रवार को दादा प्रिंस फिलिप के निधन की वजह से वह इस शो में शामिल नहीं हो पाए. बाफ्ता की पहली अवॉर्ड नाइट लंदन के रॉयल एलबर्ट हॉल से हुई जिसे बीबीसी रेडियो प्रेजेंटर ने होस्ट किया.

Recommended

PeepingMoon Exclusive