By  
on  

रणवीर ने नहीं दी अपने ड्राइवर को कई महीने से सैलरी, 85000 मेहनताना बकाया

रणवीर सिंह की फिल्‍म 'पद्मावती' बहुत चर्चा में है. फिल्‍म में रणवीर के पोस्‍टर का सब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इन सबके बीच अब खबर है कि 'बाजीराव' स्‍टार के ड्राइवर का आरोप है कि रणवीर ने दो महीने से उसे सैलरी नहीं दी है.

'पद्मावती' की शूटिंग के दौरान रणवीर सिंह के ड्राइवर और बॉडीगार्ड में लड़ाई की वजह से ब्रेक लगा. जिसके बाद डायरेक्टर भंसाली को बीच में हस्तक्षेप करना पड़ा. 'पद्मावती' के खास सीन के लिए रणवीर सिंह के साथ फिल्म सिटी में शूटिंग चल रही थी. तभी बाहर से रणवीर के बॉडीगार्ड विनायक और ड्राइवर सूरज पाल के आपस में लड़ने की आवाजें आने लगी. जिसके बाद क्रू ने दोनों को झगड़ा बंद करने को कहा. पर वो आपस में एक-दूसरे पर चिल्लाते रहे.

सूत्र के मुताबिक ड्राइवर सूरज रणवीर के मैनेजर से अपनी 2 महीने की बकाया सैलरी मांग रहा था. उसे दो महीने का मेहनताना जो कि 85000 है नहीं मिला था. लेकिन रणवीर की मैनेजर उसकी सुनने के मूड में नहीं थी. मैनेजर ने बॉडीगार्ड से ड्राइवर को बाहर करने को कहा. फिर गुस्साए बॉडीगार्ड ने ड्राइवर सूरज को पीटना शुरू कर दिया. इस बीच मैनेजर ने बीच बचाव करने की कोशिश की लेकिन प्रयास असफल रहा. जब मामला निर्देशक संजय लीला भंसाली के सामने आया तो उन्होंने ड्राइवर को नौकरी से निकाल दिया और 1 दिन के अंदर बकाया सैलरी देने का भरोसा दिया.

बता दें, ‘पद्मावती’ की रिलीज को लेकर कई तरह की खबरें आई. पहले राजपूत करणी सेनाओं द्वारा फिल्म का विरोध और सेट पर जमकर तोड़-फोड़ करना. इसके बाद शूटिंग में देरी. गौरतलब है फिल्म की कहानी रानी पद्मावती की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म में दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती की भूमिका में हैं. वहीं शाहिद कपूर फिल्म में दीपिका के पति यानी रावल रतन सिंह का रोल कर रहे हैं. ये देखना दिलचस्प है कि फिल्म में रणवीर सिंहअलाउद्दीन खिलजी के रोल में हैं. ऐसा पहली बार है, जब रणवीर नेगेटिव रोल में नजर आएंगे. फिल्म 1 दि‍संबर को रिलीज होगी.

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive