By  
on  

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मराठी फिल्म 'कोर्ट' के एक्टर वीरा साथीदार का कोरोना की वजह से हुआ निधन 

नेशनल अवॉर्ड विनर मराठी फिल्म 'कोर्ट' अभिनेता वीरा साथीदार का कोरोना के कारण निधन हो गया. वीरा को नागपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने आखिरी सांस ली. 
संगीत निर्देशक संभाजी भगत, जिन्होंने सथिदार के साथ मिलकर काम किया है, उन्होंने एक लीडिंग डेली से बातचीत में उनके निधन की खबर को कन्फर्म किया. 

उन्होंने कहा, 'वीरा कुछ दिनों से नागपुर के एक अस्पताल में भर्ती थे और पिछले दो दिनों से वेंटिलेटर पर थे उनकी मृत्यु ने मुझे बहुत पीड़ा दी है, हम न केवल उन्हें एक प्रतिभाशाली अभिनेता के रूप में बल्कि एक सुंदर इंसान के रूप में भी याद रखेंगे.'

कोर्ट के राइटर और डायरेक्टर चैतन्य ताम्हाणे ने एबीपी न्यूज़ से फोन पर बात करते हुए कहा, 'मुझे कोरोना से उनकी मौत की खबर कुछ ही देर पहले मिली है. यह खबर सुनने के बाद मैं स्तब्ध हूं और मेरे लिए इसपर यकीन करना थोड़ा मुश्किल हो रहा है. साथीदार जी एक बेहद अच्छे इंसान थे और मैं खुद को खुशकिस्मत समझता हूं कि मुझे 'कोर्ट में उनके साथ काम करने का अवसर मिला.'

नारायण कांबले का बचपन बेहद कठिनाइयों से गुजरा था. उनकी फिल्म 'कोर्ट' साल 2015 में रिलीज हुई थी. वीरा साथीदार. डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की विचारधारा से बेहद  प्रभावित थे. ऐसे में उन्होंने दलितों और पिछड़े वर्ग के उत्थान और उनकी चेतना को जगाने के लिए कई गीत लिखे और गाये भी. वीरा साथीदार ने दलित चेतना से संबंधित पत्र-पत्रिकाओं का संपादन भी किया.

 

(Source: ABP News/ Indian Express)

Recommended

PeepingMoon Exclusive