By  
on  

फिल्ममेकर गुनीत मोंगा को मिला फ्रांस का दूसरा सबसे बड़ा सिविलियन अवार्ड, 'नाइट ऑफ द ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स' से किया गया सम्मानित

फिल्ममेकर गुनीत मोंगा को फ्रांस का दूसरा सबसे बड़ा सिविलियन अवार्ड मिलेगा. गुनीत मोंगा को 'नाइट ऑफ द ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स'  से सम्मानित किया गया. इसके पहले यह सम्मान अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, नंदिता दास, अनुराग कश्यप, कल्कि, पंडित हरिप्रसाद चौरसिया के अलावा हॉलीवुड स्टार मेरील स्ट्रिप, लियोनार्डो डीकैप्रियो, ब्रूस विलिस को दिया जा चुका है. 

फ्रांस के विदेश मंत्री ज्यां यवेस ला द्रिआन ने मंगलवार को दिल्ली स्थित फ्रांसीसी दूतावास में मोंगा को ‘नाईट ऑफ द ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स’ से सम्मानित किया. एक वक्तव्य में कहा गया कि मोंगा को फ्रांस के साथ मिलकर फिल्म निर्माण के जरिये विश्व सिनेमा में योगदान देने और महिला सशक्तिकरण के लिए अथक परिश्रम के वास्ते यह पुरस्कार दिया गया है. अपनी फिल्म निर्माण कंपनी ‘सिख्या एंटरटेनमेंट’ के माध्यम से मोंगा ने कई फिल्मों का निर्माण किया है। मोंगा ने कहा कि वह फ्रांस की फिल्मों की बड़ी प्रशंसक हैं और इसलिए यह सम्मान मिलना उनके लिए एक विशेष क्षण है.

क्या डिजिटल फिल्म के लिए फिर से साथ दिखेंगे 'मसान' स्टार्स विक्की कौशल-ऋचा चड्ढा, गुनीत मोंगा होंगी प्रोड्यूसर?


इस कार्यक्रम में पुरस्कार प्राप्त करते हुए, गुनीत मोंगा ने कहा, 'जब से मैंने एक फिल्म निर्माता के रूप में अपना करियर शुरू किया है तब से ही मैं फ्रांसीसी सिनेमा में विस्मयकारी रहा हूं, इसलिए 'शेवेलियर डन्स आईऑर्ड्रे देस आर्ट्स एट देस लेटर्स' शीर्षक से सम्मानित किया गया है मेरे लिए बहुत खास है. ऐसा महसूस हो रहा है कि मेरा जीवन और मेरा काम आज पूरा हो गया है. अपने कंटेंट के साथ, मैंने सिनेमा में महिलाओं के उत्थान के लिए निरंतर प्रयास किया है. मैं इस सम्मान के लिए आभारी हूं और इसे मैं भारतीय महिला राइजिंग के सह-संस्थापक और सिख मनोरंजन की मेरी पूरी टीम के साथ शेयर करना चाहूंगी. भले ही इस सम्मान में मेरा और मेरे परिवार का नाम है, लेकिन मैं इस पुरस्कार को एक सपने के साथ हर लड़की को समर्पित करती हूं. स्वतंत्र रूप से सपने देखना जारी रखें और निडर होकर अपने सपने पूरे करें.'


गुनीत मोंगा उन इंडियन प्रोड्यूसर में से एक हैं, जिन्हें फिल्म लंच बॉक्स के लिए बाफ्टा अवार्ड में नॉमिनेशन मिल चुका हैं जो अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि हैं. वह सिख्या एंटरटेनमेंट की संस्थापक हैं, जो द लंचबॉक्स, गैंग्स ऑफ वासेपुर, मसान, जुबान जैसी फिल्मों के साथ कंटेंट से प्रेरित सिनेमा को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं. इनके कंटेंट ड्रिवेन शार्ट फिल्म 'Period, End of Sentence' ऑस्कर अवार्ड मिल चुका है.


फिल्म मेकर गुनीत मोंगा की बॉलीवुड ही नही बल्कि दुनियाभर में इनकी काबिलियत की चर्चा हैं. दमदार कहानी के जरिये कामयाब फिल्मे को परोसना, गुनीत मोंगा भलीभांति जानती हैं. दुनिया भर में भारतीय महिला विषय को बढ़ावा देंने के लिए गुनीत मोंगा ने हाल ही में  'इंडियन वीमेन राइजिंग' की सहस्थापना की. जिसने ऑस्कर में समीक्षकों द्वारा प्रशंसित लघु फिल्म 'बिट्टू' के संचालन का समर्थन किया.

Recommended

PeepingMoon Exclusive