अनुष्का शर्मा के साथ बेटी वामिका की परवरिश को विराट कोहली ने बताया 'लाइफ चेंजिंग', कहा- 'उसे हंसते देखने का सुख मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता'

By  
on  

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने इस साल जनवरी में अपनी बेटी वामिका का अपने जीवन में स्वागत किया है. जोड़ी ने जानबूझकर उसे मीडिया की चकाचौंध और लाइमलाइट से दूर रखा है, भारतीय क्रिकेट कप्तान ने हाल ही में फादरहुड को अपनाने और बेटी के आने से जीवन में हुए बदलाव के बारे में बात की है.

चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग के भाग के रूप में एक स्पेशल इंटरव्यू में, बेबी के आने के बाद जीवन में आये बदलाव के बारे में बात करते हुए कहा है, " यह अनुभव शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता और यह अपने आप में अनूठा है. पेरेंट्स बनने के बाद मेरी लाइफ में बड़ा बदलाव आया है.  पेरेंट्स बनने का अनुभव पिछले सभी अनुभवों से अलग है. मां और पिता दोनों बच्चे का अपने -अपने स्तर पर और अलग एनवायरनमेंट में ध्यान रखते हैं."

(यह भी पढ़ें: इरफान के बेटे बाबिल खान के डेब्यू की नेटफ्लिक्स ने की घोषणा, अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन 'काला' में तृप्ति डिमरी के साथ आएंगे नजर)

उन्होंने आगे कहा है, "यह जीवन बदलने वाला रहा है. यह एक ऐसा जुड़ाव रहा है जो कि हम दोनों से पहले अनुभव की गई किसी भी चीज से अलग है. बस अपने बच्चे को मुस्कुराते हुए देखने के लिए, उसे शब्दों में नहीं डाला जा सकता है. मैं व्यक्त नहीं कर सकता कि यह भीतर से कैसा लगता है. यह इतनी धन्य और अद्भुत समय है."

अनुष्का और विराट ने हाल ही में वामिका के 2 मंथ बर्थडे को सेलिब्रेट किया था. एक्ट्रेस को हाल ही में विराट और उनकी बेटी के साथ हवाई अड्डे पर देखा गया था क्योंकि उन्होंने टीम को ज्वाइन किया था.

(Source: Hindustan Times)

Recommended

Loading...
Share