By  
on  

'मैं सबको बताना चाहता हूं कि मैं एक डांसर भी हूं'- जयदीप अहलवात

अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ में हाथी राम चौधरी की भूमिका निभाने वाले कलाकार जयदीप अहलवात अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वैसे तो जयदीप को जब भी मौके मिले उन्होने अपनी दमदार एक्टिंग से अपने किरदार में जान फूंक दी पर हाथीराम चौधरी का किरदार जयदीप अहलावत के करियर का टर्निंग प्वाइंट रहा है. अपने अभिनय से हर किसी का दिल जीतने वाले जयदीप डांस में भी माहिर है. जयदिप ने खुद फिल्ममेकर्स से ये अपील की है कि वो एक ऐसे प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना चाहते है जिसमें वे अपने डांस का कौशल दिखा सकें. हाल ही में एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए जयदीप ने अपने इस हिडन टैलेट से साथ साथ अपनी अपकमिंग नेटफ्लिक्स एंथोलॉजी 'अजीब दास्तां' को लेकर बात की. 

एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए जयदिप ने कहा कि, 'मैं आभारी हूँ शशांक खेतान ने मुझे इस किरदार के लिए चुना. जिस तरह से उन्होंने बबलू भैया के चरित्र की जटिलताओं को बयां किया है वे आपको हैरान कर देगा. मैं इस तरीके की भूमिका में अपना हाथ आजमाना चाहता था. वैसे मुझे शुरू में डर लग रहा था कि क्या मैं इस तरीके की कहानी को सही से पेश कर पाऊंगा.'

फातिमा, शेफाली, जयदीप स्टारर करण जौहर की नेटफ्लिक्स एंथोलॉजी 'अजीब दास्तां' का ट्रेलर हुआ जारी, चार अलग कहानियों को अलग पहलुओं से किया जायेगा पेश 

अभिनेता ने आगे कहा कि, 'एंथोलॉजी रोमांस में डबलिंग की ओर पहला कदम है. मैं एक रोमांटिक हीरो का किरदार निभाना पसंद करूंगा. मैं सभी को बताना चाहता हूं कि मैं एक डांसर भी हूं. मैं बेहतरीन डांसर की तरह परफेक्ट नहीं हूं, लेकिन मैं बीट को पकड़ सकता हूं, और अपने कॉलेज के दिनों में कई स्टेज शो कर चुका हूं. मैं फिल्ममेकर्स से अपील करना चाहता हूं की मुझे इस तरीके के रोल्स भी दें. जिससे मुझे अपने इस आर्ट को भी निखारने का मौका मिले.'

बता दें कि, करण जौहर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘अजीब दास्तां’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म में चार कहानियों को चार अलग-अलग पहलूओं के साथ पेश किया जाएगा. जिनकी लाइफ में अलग-अलग ट्विस्ट देखने को मिलेंगे और सभी किरदारों की जिंदगी एक दूसरे की आपस में जुड़ती दिखेगी. ये फिल्म टिवस्टों से भरपूर है. इस फिल्म में फातिमा सना शेख, जयदीप अहलावत, अरमान, नुसरत भरूचा, अभिषेक बनर्जी, इनायत वर्मा, कोंकणा सेन शर्मा, अदिति राव हैदरी, शेफाली शाह, मानल कौल और तोता रॉय जैसे कलाकार शामिल हैं.  इस ओरिजनल फिल्म में शशांक खेतान, राज मेहता, नीरज घेवान और कायोज ईरान द्वारा निर्देशित चार कहानियों का एक संग्रह है। इस फिल्म को करण जौहर और अपूर्वा मेहता द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है. फिल्म का प्रीमियर 16 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर होगा.
(Source: MidDay)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive