किम कार्दशियन एकमात्र सेलिब्रिटी नहीं हैं जिन्हें हाल ही में असंवेदनशील होने और सोशल मीडिया पर अपने 'विशेषाधिकार' दिखाने के लिए टोका गया है. जब देश कोरोना वायरस के प्रकोप की दूसरी लहर से जूझ रहा है, वहीं एक्ट्रेस पूजा बेदी इस समय अपने मंगेतर मानेक कांट्रेक्टर के साथ गोवा में हैं. एक्ट्रेस ने शहर से एक वीडियो साझा किया है किया है, जिसमे हम बढ़ते मामलों के बीच उनकी विशेषाधिकार की झलक देख सकते हैं.
वीडियो शेयर करते हुए पूजा ने कैप्शन में लिखा है, "स्वस्थ, खुश रहने के लिए एंजॉय, गोवा. अपने दिमाग को मुक्त करो। कोई डर नहीं. जिंदगी जीने का नाम है ना कि कैद में रहने का. एक वायरस के डर से एक साल/सालों तक मास्क, यह साफ है कि यह अभी नहीं जाने वाला. लगभग एक साल के मास्क पहनने/लॉकडाउन के बाद अगर कल को आपकी मौत हो जाए... आप का सबसे बड़ा अफसोस क्या होगा?’
जिसके बाद नेटिजन्स ने एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया है. नीचे देखें इसकी झलक:
Goa is not healthy. It has the highest positivity rate in the country. I live here too and this type of irreverence and irresponsibility is why most locals hate non Goans who relocate. This is crazy bananas.
— Sups B. Brew (@supbrews) April 15, 2021
(यह भी पढ़ें: बेटे सिद्धार्थ की आत्महत्या से एक दम टूट गए थे पिता कबीर बेदी, कहा- 'तमाम कोशिशों के बाद भी नहीं बचा पाए थे जान')
Arrey... Aap maldives nahi gye....
— Relaksingh (@tejinagi) April 14, 2021
kaafi gajab level ki ullu nikli aap
— kokishin (@kokishin3) April 15, 2021
What privilege. ?? Beaches are available and accessible to every individual irrespective of what u consider privilege... We have a large coastline in India. It's only your state of mind (fearful or positive) that makes u avail the "privilege "
— Pooja Bedi (@poojabeditweets) April 15, 2021
(Source: Twitter)