By  
on  

अगली फिल्म के लिए अजय देवगन और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने मिलाया हाथ, बनाएंगे 'गोबर' 

सुपरस्टार अजय देवगन और फॉर्मर डिज्नी इंडिया हेड सिद्धार्थ रॉय कपूर ने कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'गोबर' को प्रोड्यूस करने के लिए हाथ मिलाया है. फिल्म की कहानी 90 के दशक के दौरान 'गोबर' के नाम से जाना जाने वाले उत्तरी भारत के कृषि क्षेत्र पर आधारित है. अजय और सिद्धार्थ की यह फिल्म सटायरिकल जॉनर की फिल्‍म है. हिंदी हार्टलैंड के एक वेटरनरी डॉक्टर को लावारिस जानवरों से काफी मोहब्‍बत है। जानवरों के लिए वह कुछ करना चाहता है। लेकिन उसकी राह में लोकल हॉस्पिटल एडमिनिस्‍ट्रेशन में कार्यरत भ्रष्‍ट अधिकारी रोड़ा अटकाते हैं. ऐसे में क्‍या वह डॉक्‍टर जानवरों को उनका हक दिलवा पाता है, फिल्‍म उसकी इसी जर्नी के बारे में है.

निर्देशक-लेखक सबल शेखावत कहते हैं, 'गोबर' एक ऐसी फिल्म है, जो दर्शकों को 90 के दशक के आकर्षक दिनों और छोटे शहर में रहनेवाले लोगों के सरल जीवन की ओर ले जाएगी. मैंने यह कहानी सच्ची घटनाओं को ध्यान में रखते हुए लिखी है. मैं अजय और सिद्धार्थ जैसे दो सम्मानित निर्माताओं का आभारी हूं और खुश हूं कि उन्होंने मेरे नजरिए पर विश्वास दिखाया और कहानी को पेश करने के लिए एक सराहनीय कैनवास दिया. दोनों ही प्रोडक्शन हाउस ने बहुत बेहतरीन सिनेमा दिए हैं और मुझे उम्मीद है कि मेरा निर्देशन भी उतना ही बेहतरीन होगा। बतौर निर्देशक मैं बेहद उत्साहित हूं.

निर्माता अजय देवगन कहते हैं,' गोबर की कहानी बहुत ही अनोखी, अद्भुत, मजेदार और मनोरंजक है। मुझे पूरा विश्वास है कि यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर आकर्षित करेगी. हमें पूरा भरोसा है कि हम जैसा चाहते हैं, यह फिल्म वैसा ही प्रभाव डालेगी. हम चाहते हैं कि दर्शक हंसें, आराम करें, थोड़ा सोचें और साथ-साथ आनंद भी लें.

निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर के मुताबिक ,'यह एक आम आदमी की असाधारण वीरता की कहानी है. वह हंसी-ठहाकों के साथ भ्रष्टाचार का सामना करता है और यह संदेश पहुंचता है कि आम आदमी बहुत शक्तिशाली होता है. यह सिचुएशनल कॉमेडी फिल्म है और भ्रष्टाचार के अंदर की दुनिया का खुलासा करती है. मैं अजय देवगन के इस तरह के क्लासिक चुनावों का तहेदिल से सम्मान करता हूं. मैं अजय और उनकी प्रोडक्शन टीम के साथ काम करने के लिए बेहद उत्सुक हूं। क्योंकि वे इस फिल्म में जान डाल देंगे.

Recommended

PeepingMoon Exclusive