अपनी आने वाली बिग टिकट फिल्म 'इत्तेफाक' को लेकर करण जौहर ने खुलासा किया है कि इसके लिए वो बॉलीवुड प्रोमोशन्स नहीं करेंगे. आने वाली 3 नवम्बर को रिलीज हो रही 'इत्तेफाक' के लिए करण के कुछ अलग प्लान हैं. करण की यह फिल्म 1969 में बॉक्स ऑफिस पर आयी राजेश खन्ना और नंदा की हिट फिल्म 'इत्तेफाक' से प्रेरित बताई जा रही है.
लीड रोल्स में डायरेक्टर अभय चोपड़ा ने कास्ट किया है सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा को जो कहानी में हत्या, साजिश और झूठ के जंजाल में फंसे दिखाए गए हैं. 1969 की फिल्म में जहां बीते जमाने के करेक्टर आर्टिस्ट इफ्तिकार ने जांच करने वाले पुलिस अधिकारी का रोल किया था, वहीं इस फिल्म में यह रोल मिला है अक्षय खन्ना को. फिल्म का प्रोडक्शन संभाला है 'धर्मा प्रोडक्शन्स', 'रेड चिलीज एंटरटेनमेंट' और 'बीआर चोपड़ा फिल्म्स' ने.
करण जौहर ने फैसला किया है कि वो इस फिल्म का कोई प्रमोशन नहीं करेंगे. बकौल करण, 'पहली बार हमारे एक्टर्स कोई मीडिया इंटरव्यू नहीं देंगे और किसी टीवी रियलिटी शो पर भी फिल्म को प्रमोट करने नहीं जायेंगे.' यह बयान भी करण ने मीडिया से जुड़े कुछ चुनिंदा लोगों को ही दिया. करण का मानना है कि यह फिल्म अपनी काबलियत के दम पर सफलता हासिल करेगी. 'इत्तेफाक' एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है और करण को यह भी लगता है कि बार बार मीडिया के सामने आने पर या मीडिया से बात करने पर फिल्म के प्लॉट या इसके सस्पेंस के लीक हो जाने का डर भी लगा रहता है.
'इत्तेफाक' 100 मिनट लम्बी फिल्म है और ताज्जुब वाली बात तो यह है कि 1969 की ओरिजिनल फिल्म की ही तरह इसमें भी कोई गाने नहीं हैं. ओरिजिनल 'इत्तेफाक' एक गुजराती नाटक 'धुम्मस' पर आधारित थी जिसमें लीड रोल निभाया था सरिता जोशी ने. सुनने में तो यहां तक आ रहा है कि शाहरुख खान, जिनकी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने यह फिल्म सीओ-प्रोड्यूस की है, इस फिल्म की कहानी से इतने प्रभावित नजर आये थे कि वो खुद यह फिल्म करना चाहते थे. लेकिन दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी होने की वजह से वो इसको नहीं कर पाए. अभय चोपड़ा ने इस फिल्म की शूटिंग भी 50 दिन के नॉन-स्टॉप शेड्यूल में पूरी कर दी.