विद्युत जामवाल ने अपनी हर नई फिल्म के साथ एक्शन के लिए एक बेंचमार्क सेट किया है. जैकी चैन जैसे दिग्गजों के साथ दुनिया भर के टॉप मार्शल कलाकारों में से एक के रूप में पहचाने जाने वाले बॉलीवुड अभिनेता कई लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. विद्युत ने जॉन अब्राहम की फोर्स (2011) से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत की थी. अब, उन्होंने एक अभिनेता के रूप में एक दशक पूरा कर लिया है.
10 साल पूरा होने के साथ अब उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस की अनाउंसमेंट की है. प्रोडक्शन हाउस का नाम 'एक्शन हीरो फिल्म्स' है. इसके को- प्रोड्यूसर अब्बास सईद है. अभिनेता ने बयान जारी जारी करते हुए कहा,'सपने देखना, हिम्मत रखना और फिर उसे पूरा करके दिखाना 'एक्शन हीरो फिल्म्स' का अहम लक्ष्य है. एक्शन हीरो फिल्म्स भारतीय संस्कृति के प्रमुख उत्पादकों और प्रदाताओं में से एक है, जो भारतीय संस्कृति और कहानियों के बारे में दुनिया भर के दर्शकों का मनोरंजन, मनोरंजन, शिक्षित और सशक्त बनाता है. पूरा संसार परमाणुओं और कहानियों से बना है ऐसे में एक्शन हीरो फिल्म्स कहानियों का स्वागत कर उसे फ़ौरन जीवंत करेगा. हम अपने दर्शकों को बेहतरीन मनोरनजन देने के लिए अग्रसर है और इसके लिए हम बेहद उत्साहित है. एक्शन हीरो फिल्म्स दर्शकों को अद्वितीय कंटेंट प्रदान करेगा. इस बैनर का प्रथम सिद्धांत होगा प्रतिभाओं को महत्त्व देना. इस दौरान हम लोगों को प्रेरित करेंगे और बदलाव लाएंगे.
Celebrating my 10th year in cinema & I'm grateful to be sharing this milestone with you.
Announcing our production house @actionherofilm1 co-producer @abbassayyed771#ActionHeroFilms #TenYearsOfVidyutJammwal #Gratitude #JammwalionsAreTheBest #Milestone #MakingMoviesIsTheDream pic.twitter.com/Bou46yS06E— Vidyut Jammwal (@VidyutJammwal) April 19, 2021
एक्शन हीरो फिल्म को बहुत ही यथार्थता और सम्मान के साथ बनाया गया है- लेखक कक्ष, संगीत कक्ष आदि बनाकर प्रतिभाओं को पहचाना देना और उनका समर्थन करना, हमारे विकल्पों को प्रतिबंधित करेगा. नब्बे से अधिक शैलियां जैसे कि एडवेंचर, कॉमेडी, व्यंग, कॉमेडी, फैंटसी, ऐतिहासिक, हॉरर, रोमांस, स्पाई- फाई थ्रिलर, वीडियो गेम्स, म्यूजिक एनीमेशन और एक्शन इनमें कई ज्यादा हीरो एक्शन फिल्म्स के अंतर्गत प्रोड्यूस की जाएंगी.
बता दें, विद्युत् जब तीन साल के थे तब केरल में थे. केरल में विद्युत की मां एक आश्रम चलाती थी जिसमें कलारिपयट्टू (Kalaripayattu) की ट्रेनिंग दी जाती थी और विद्युत ने तीन साल की उम्र में यह कला सीखना शुरू कर दी थी. इसी से उनका रूझान मार्शल आर्ट्स की तरफ बढ़ा।
लम्बे समय से विद्युत् जामवाल स्थानीय समुदायों और संगठनों का समर्थन करते आये हैं. अब एक्शन हीरो फिल्म्स अपनी आवाज और संसाधनों का उपयोग कर लोगों के जीवन में सकारात्मक और महत्वपूर्ण बदलाव लाएगा.