सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने अपने ट्विटर हैंडल से खुलासा किया है कि COVID-19 वैक्सीन की कमी की खबरें जो चारो तरफ हैं और बिलकुल सही हैं. एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट में यह भी बताया है कि कैसे उन्हें एक अस्पताल से वैक्सीन खत्म होने की वजह से वापस लौटना पड़ा है.
सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, "मैं लाइफलाइन अस्पताल से वापस मुड़ चुकी हूं जहां मैंने वेबसाइट के जरिए कोविड-19 वैक्सीन के लिए अपॉइंटमेंट ली थी. उनके यहां वैक्सीन खत्म हो चुकी है. वह कह रहे हैं कि वैक्सीन आ ही नहीं रह गई. एक सप्ताह में पता करो."
So I am bng turned back from #Lifeline hospital where i had a scheduled appointment for #COVID19Vaccine made in #cowin website0 . They have RUN OUT of vaccine - vaccine aa hi nahi raha hai. Ek week mein enquiry karo.
— Suchitra Krishnamoorthi (@suchitrak) April 19, 2021
(यह भी पढ़ें: शेखर कपूर पर प्रॉपर्टी को लेकर मुकदमा दर्ज, एक्स वाइफ सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने मांगा अपना 'हक')
अपने अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा है, "उन लोगों के लिए जो कहते हैं कि वैक्सीन की कमी एक अफवाह है, यह ऐसा नहीं है. मैंने आज खुद इसका अनुभव किया है."
To those that say #vaccine shortage is a rumour it is not. I have experienced it myself today
— Suchitra Krishnamoorthi (@suchitrak) April 19, 2021
सुचित्रा को हम 90 के दशक की हिट फिल्म्स 'कभी हां कभी ना', 'वादे इरादे', 'रन' और 'रोमियो अकबर वाल्टर' में देख चुके हैं.
(Source: Twitter)