By  
on  

कंगना के ख‍िलाफ रितिक ने तोड़ी चुप्‍पी, कहा- 'ना' प्‍यार है

कंगना रनोट और रितिक रोशन का मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा. कंगना के ख‍िलाफ लीगल कंप्‍लेंट कराने के बाद अब रितिक ने अपनी चुप्‍पी तोड़ने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है.

रितिक ने लिखा, मैं क्रिएटिविटी, प्रोडक्टिविटी और कंस्ट्रक्टिव वर्क की राह पर चलना पसंद करता हूं. जिस भी चीज का इससे वास्ता नहीं होता मैं उसे दरकिनार करना पसंद करता हूं.

मुझे लगता है कि अनचाही बातों से बचने और सम्‍मान के रास्ते पर चलने के लिए ऐसी बातों को इग्नोर करना ही बेहतर तरीका है. लेकिन बुरी सेहत की तरह कभी-कभी इन बातों को इग्नोर करने से हालात और बिगड़ जाते हैं. मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ है.

मुझे खुद को सही साबित करने के लिए इस सर्कस में कूदना किसी भी तरह ठीक नहीं लगता. मुझे इस मामले में घसीटा जा रहा है. सच ये है कि मैं अपनी जिंदगी में कभी इस महिला से आमने-सामने नहीं मिला हूं. हां हमने साथ काम किया है, लेकिन हमारी किसी तरह की कोई पर्सनल मीटिंग नहीं हुई.

प्लीज ये समझने की कोशिश करें. मैं किसी आरोप या अफेयर के खिलाफ नहीं लड़ रहा हूं और ना ही मैं 'गुड बॉय' इमेज के लिए बच्चों की तरह बर्ताव कर रहा हूं. मुझे अपनी गलतियों के बारे में पता है, मैं भी इंसान हूं.

मैं केवल अपने आप को कुछ और सीरियस, सेंसिटिव चीजों से बचा रहा हूं, जो ज्यादा नुकसान पहुंचा सकती हैं.

दुख की बात ये है कि मीडिया और पब्लिक में से कम ही लोग सच सुनने में रुचि रखते हैं. अगर लोगों को झूठ ही कंफर्टेबल लगता है, क्योंकि उससे उनकी उस दुनिया पर असर नहीं पड़ता जहां लड़की विक्टिम होती है और लड़का आक्रामक तो मुझे उससे भी कोई परेशानी नहीं है.

रितिक ने ये लेटर ट्वीट किया है.

https://twitter.com/iHrithik

रितिक ने लिखा, बॉलीवुड के दो हाई प्रोफाइल एक्टर्स के बीच चला एक कथित सात साल लंबा अफेयर जिसके बारे में कोई सबूत नहीं है. ना कोई तस्वीर, ना गवाह, यहां तक कि कथित इंगेजमेंट की भी कोई तस्वीर या सेल्फी नहीं. जिसके लिए दावा किया जाता है कि वह जनवरी साल 2014 में पैरिस में हुई.

लेकिन तब भी हम इस बात पर विश्वास कर रहे हैं केवल इसलिए कि एक लड़की क्यों झूठ बोलेगी. मेरी पासपोर्ट डिटेल बताती है कि साल 2014 जनवरी में मैं कहीं बाहर नहीं गया.

इस रिश्ते का जो एक सबूत पेश किया जा रहा था वह एक फोटोशॉप की गई तस्वीर थी. मेरे दोस्त यहां तक कि मेरी एक्स वाइफ ने इससे साफ इंकार कर दिया था.

यहां तीन हजार वन साइडेड ईमेल हैं. जो या तो मैंने खुद को भेजे हैं या सवालों में घिरी महिला ने मुझे भेजे हैं. साइबर क्राइम डिपार्टमेंट कुछ दिनों में इसे सच या झूठ साबित कर देगा.

Recommended

PeepingMoon Exclusive