By  
on  

सोनू सूद ने Covid की दूसरी लहर के बीच लोगों की मदद करने में अपनी असमर्थता पर जाहिर किया दुख, कहा- 'हम फेल हुए'

बॉलीवुड स्टार सोनू सूद पिछले साल से कोरोना वायरस प्रकोप के बाद से वंचितों और वर्किंग क्लास के लिए मदद का हाथ बढ़ाते दिखाई दे रहे हैं. लेकिन, महामारी की दूसरी लहर के बीच सबसे बड़े नायक को भी संघर्ष करना पड़ रहा है. दरअसल, जैसे-जैसे कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं, सूद अस्पताल के बेड और दवाओं की व्यवस्था करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

एक्टर ने आज ट्वीट कर लिखा है, "बेड के लिए रिक्वेस्ट : 570. मैं सिर्फ व्यवस्था कर सकता था: 112. रेमेडिसविर के लिए रिक्वेस्ट : 1477. मैं सिर्फ व्यवस्था कर सकता था: 18. हां, हम असफल रहे हैं. तो हमारी स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली भी." ट्वीट में एक्टर के दुख को हम साफ़ महसूस कर सकते हैं.

(यह भी पढ़ें: कोरोना से संक्रमित हुए सोनू सूद, हुए होम क्वारंटाइन)

सूद ने भी अपने इंस्टाग्राम पेज पर ट्वीट को साझा करते हुए लिखा, "किसी को, कहीं आपकी जरूरत है." जिसपर उनके फैंस ने उन्हें खुश करने की कोशिश की, साथ ही उनके प्रयासों की भी तारीफ की हैं.

(Source: Instagram/ Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive