देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने सोमवार को वैक्सीनेशन पर बड़ा ऐलान किया था. 1 मई से अब 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोग भी वैक्सीन लगवा सकेंगे. सरकार के इस फैसला का देश के लोगों और बॉलीवुड सेलेब्स ने भी स्वागत किया है. करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, हुमा कुरैशी, मलाइका अरोड़ा, अर्पिता खान शर्मा, मीरा राजपूत अनुभव सिन्हा, रितेश देशमुख, स्वारा भास्कर समेत कई सितारों ने सरकार के इस फैसले की सराहना की है.
'1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोग कोविड 19 वैक्सीन ले सकते हैं', इस फैसले को कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा, 'लेट्स डू दिस इंडिया. ' आलिया भट्ट ने मसल्स वाली इमोजी शेयर कर सरकार के इस फैसले की सराहा है. उनके अलावा मीरा कपूर, हुमा कुरैशी, अर्पिता खान आदि सेलेब्स ने भी इस खबर को शेयर किया है.
विक्की कौशल के बाद कैटरीना कैफ की भी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई नेगेटिव, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
Finally! Yes thank you! https://t.co/nx6DkAFsF5
— Swara Bhasker (@ReallySwara) April 19, 2021
चलो अब May1 से जुगाड़ लगाओ vaccine का।
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) April 19, 2021
Excellent news that all above 18 can get vaccinated . But all our young Indians do remember this vaccination is not making us SuperMan or IronMan - just SaferMan !! Got the point . We still need to mask up and be super careful - long journey ahead
— Ronnie Screwvala (@RonnieScrewvala) April 19, 2021
Its a great decision by the government to open up the covid 19 vaccination for everyone above 18 years old. #vaccineforall
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) April 19, 2021
मालूम हो कि सोमवार को केंद्र सरकार ने कोरोना पर काबू पाने के लिए अहम फैसला लिया है. इस फैसले के तहत एक मई से 18 साल से ऊपर की उम्र वाले सभी लोगों को वैक्सीन की डोज दी जाएगी. 18 साल से ज्यादा के उम्र के लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाने को लेकर सरकार की तरफ से कहा गया है कि इसले लेकर जल्द ही प्रोटोकॉल के बारे में जानकारी दी जाएगी. इन लोगों को वैक्सीन के लिए कीमत चुकानी होगी या नहीं इसपर सरकार जल्द ही जानकारी साझा करेगी.
पिछले कुछ दिनों में कई बॉलीवुड सेलेब्स कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं. इसके बाद सभी ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर कर लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए जागरुक भी किया था. अमिताभ बच्चन, परेश रावल, रमेश तौरानी, संजय दत्त, सैफ अली खान, राकेश रोशन, सतीश शाह, शिल्पा शिरोडकर, जॉनी लीवर, मेघना नायडू, शर्मिला टैगोर, नीना गुप्ता, धर्मेंद्र, कमल हासन, हेमा मालिनी, अनुपम खेर, गजराज राव, नागार्जुन समेत कई सेलेब्स कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं.
(Source: Twitter/Instagram)