मुंबई के गोरेगांव इलाके में स्थित शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ऑफिस के एक हिस्से को मुंबई महानगरपालिका के ऑफिसर्स ने गुरुवार को तोड़कर गिरा दिया. दरअसल, शाहरुख ने अपने इस ऑफिस के टेरेस पर एक कैफेटेरिया बनाया था जिसके विरोध में नगरपालिका ने ये कार्यवाई की.
शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी दोनों रेड चिलीज प्रोडक्शन हाउस के मालिक हैं और उन्होंने अपने प्रोडक्शन के काम के लिए मलाड में 16 मंजिली डीएलएच पार्क बिल्डिंग के पूरे चौथे फ्लोर को खरीद लिया था. कहा जा रहा है कि खान ने अपनी छत के 2000 स्क्वायर फीट को कवर कर अपने स्टाफ और ऑफिस आनेवालों के लिए कैंटीन बना रखी थी. बता दें कि इस ऑफिस में करीब 316 स्टाफ काम करते हैं.
इस बारे में शाहरुख के रेड चिलीज इंटरटेनमेंट की तरफ से भी प्रतिक्रिया जारी कर दी गई है. उनके मुताबिक रेड चिल्लीज एंटरटेनमेंट इस प्रॉपर्टी की मालिक नहीं, बल्कि किराएदार है. इस बिल्डिंग में बाहर की ओर एक खुली जगह है जहां बैठने की सुविधा है. यहां सभी कर्मचारी अपने घर से लाया हुआ खाना खाते थे. ये एक कैंटीन नहीं है.
लेकिन किसी गलतफहमी के कारण बीएमसी ने उस हिस्से को तोड़ दिया है, जहां एनर्जी सेविंग सोलर पैनल लगाए गए थे. इस पैनल से पूरी वीएफएक्स डिपार्टमेंट को ऊर्जा मिलती थी. रेड चिल्लीज वीएफएक्स डिपार्टमेंट इस मामले को लेकर बीएमसी के जरुरी अधिकारियों से जल्द ही मिलेगी.