4 साल के अंतराल के बाद रितिक ने अपने और कंगना रनौत से जुड़े विवाद पर बोलने का फैसला किया. बीते दिन रितिक ने सोशल मीडिया के जरिए कंगना और अपने रिश्ते पर कई तरह से सफाई दी. लेकिन अब वह इस शनिवार रात 8 बजे REPUBLIC चैनल पर अरनब गोस्वामी के शो में नजर आयेंगे.
पहली बार कंगना रनौत विवाद पर रितिक रोशन ने तोड़ी है चुप्पी. न्यूज एंकर अरनब गोस्वामी के नेशनल चैनल रिपब्लिक न्यूज पर रितिक ने खुलकर अपने मन की बात की है. रिपब्लिक टीवी के ऑफिशियल साइट ने 3.37 मिनट का प्रोमो वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में रितिक ने कंगना रनौत से जुड़े विवाद पर खुलकर बात की है. इस शो का प्रोमो रिलीज किया गया है. कंगना के तीखे सवाल का जवाब रितिक अब दुनिया के सामने कैसे देते हैं. यह देखना दिलचस्प होगा.
रितिक का कहना है कि मैं बहुत बर्दाश्त कर चुका हूं अब मैं वो कहूंगा जो मैं कहना चाहता हूं. मुझे चीजों को ऐसे दिखाना था जैसे इन चीजों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है लेकिन कुछ समय बाद मुझे ये एहसास हुआ कि इसका मेरे जीवन पर असर पड़ रहा है. चीजों को इस तरह से प्रिटेंड करना एक 'हीरो' की निशानी नहीं है. अब वो समय आ गया है कि मैं इसपर कुछ बोलूं.
बातचीत के दौरान रितिक ने अरनब से कहा कि वो खुद को पीड़ित नहीं मानते क्यूंकि वो जो कुछ भी कहेंगे हो सकता है उसे उनके खिलाफ इस्तेमाल किया जाए. मैंने अभी तक इसलिए चुप्पी साधी हुई थी क्योंकि मेरा कुछ भी कहना उनके लिए रामबाण का काम करता. मैं ईमानदार हूं उसके बावजूद भी मैं सहज महसूस नहीं कर पा रहा हूं.
मेरा कभी किसी के साथ झगड़ा नहीं हुआ फिर चाहे वो महिला हो या कोई पुरुष. यहां तक कि तलाक लेते वक्त भी मेरा सुजैन के साथ कोई झगड़ा नहीं हुआ.
रितिक का कहना है कि उन्होंने बहुत बार सच्चाई बताने की कोशिश की लेकिन लोगों ने उन्हें ऐसा करने से मना किया. रितिक ने ये भी कहा कि मैं पहले बहुत डरा हुआ था लेकिन अब मुझे डर नहीं लग रहा.