नदीम-श्रवण की जानी मानी जोड़ी में से संगीतकार श्रवण राठौड़ का गुरुवार शाम Covid-19 संबंधित जटिलताओं से निधन हो गया है. इसकी जानकारी फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अनिल शर्मा ने पोस्ट शेयर कर दी. श्रवण के निधन की खबर से उनके पार्टनर नदीम पूरी तरह टूट गए. उन्होंने एक लीडिंग डेली से बातचीत में बताया कि वो बहुत असहाय महसूस कर रहे हैं कि वो अपने दोस्त और पार्टनर को आखिरी विदाई देने भी नहीं पहुंच सकते.
नदीम ने कहा, 'मेरा शानू अब नहीं रहा. हमने पूरा जीवन साथ में देखा है. हमने साथ में उतार- चढ़ाव देखा है. हमने कभी स्पर्श नहीं खोया और न ही कोई फिजिकल दूरी हमें अलग कर पायी. मैं बहुत दर्द में हूं लेकिन इतने सालों का मेरा साथी, मेरा कम्पेनियन और मेरा पार्टनर अब नहीं रहा. मैंने उसके बेटे से बात की जो बहुत दर्द में था. पिछले कुछ दिनों तक हम रेगुलर बेसिस पर टच में थे जब श्रवण ने खराब तबीयत के बारे में बताया और अस्पताल में एडमिट होने की बात कही. श्रवण की पत्नी और बेटा भी अस्वस्थ हैं और अभी भी अस्पताल में हैं. मैं इतना असहाय महसूस कर रहा हूं कि उनकी मदद करने और अपने दोस्त को आखिरी विदाई देने के लिए मैं वहां नहीं जा सकता.'
नदीम-श्रवण की जोड़ी में से संगीतकार श्रवण राठौड़ का Covid-19 की जटिलताओं के कारण हुआ निधन
नदीम-श्रवण की ब्लॉकबस्टर जोड़ी ने 'राजा हिंदुस्तानी', 'जान तेरे नाम' 'रंग', 'राजा', 'धड़कन', 'परदेस', 'अंदाज', 'बरसात', 'सिर्फ तुम', 'आशिकी', 'साजन', 'सड़क', 'दिल है कि मानता नहीं', 'साथी', 'दीवाना', 'फूल और कांटे', 'हम हैं राही प्यार के', 'दिलवाले', 'राज', 'कसूर', 'बेवफा' जैसी तमाम फिल्मों में हिट संगीत देकर अपनी पहचान बनायीं.