कोरोना वायरस की बिगड़ती स्थिति ने COVID-19 रोगियों के लिए मेडिकल ऑक्सीजन और बिस्तरों की मांग में वृद्धि देखी है और कई राज्य आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति में कमी की रिपोर्ट कर रहे हैं.
Covid संक्रमण में कुछ चिकित्सा शर्तों के उपचार में ऑक्सीजन की उपलब्धता एक प्रमुख तत्व है. ऐसे में अब जब, दिल्ली के अस्पताल ऑक्सीजन की कमी देखी जा रही है, ऐसे में डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ सिर्फ केंद्र सरकार से मदद की मांग कर अपील कर सकते है. ऐसे में सोशल मीडिया पर दिल्ली के शांति सुकंद हॉस्पिटल के सीईओ सुनील सागर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे उन्होंने ऑक्सीजन खत्म होने की बात कह कर इमोशनल होते हुए नजर आ रहे हैं. जिसके बाद इसपर रिएक्ट करते हुए मुंबई में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने अपना मदद का हाथ बढ़ाने की कोशिश की.
वीडियो रीट्वीट करते हुए सुष्मिता ने लिखा है, "यह बहुत दिल तोड़ने वाला है... ऑक्सीजन की कमी हर जगह है. मैंने कुछ सिलेंडर्स की व्यवस्था कर ली है लेकिन दिल्ली से मुंबई भेजने का कोई रास्ता नहीं है... प्लीज कोई रास्ता सुझाइए."
This is deeply heart breaking...oxygen crisis is everywhere. I have managed to organise a few oxygen cylinders for this hospital but have no way to transport it to Delhi from Mumbai...please help me find a way https://t.co/p8RWuVQMrO
— sushmita sen (@thesushmitasen) April 22, 2021
(यह भी पढ़ें: सुष्मिता सेन ने दोनों बेटियों रेने और अलिसा के साथ नेशनल अवॉर्ड जीतने का जश्न सेलिब्रेट किया, देखें )
हालांकि, सुष्मिता के इस पहल को कुछ लोगो ने पसंद किया, तो कुछ ने इसपर सवाल भी उठाए. एक यूजर ने लिखा जब ऑक्सीजन की कमी हर जगह है तो आप मुंबई के ऐसे ही अस्पताल को भेजने की जगह दिल्ली क्यों भेज रही हैं. जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने अपना पक्ष रखते हुए कहा, "क्योंकि मुंबई में अभी भी ऑक्सीजन के सिलेंडर हैं, मुझे ऐसा ही पता चला है. दिल्ली को इनकी जरूरत है खासकर इन छोटे अस्पतालों को, इसलिए मदद कर सकते हैं तो करिए."
The said hospital has oxygen organised for now!!! It gives us more time to send the cylinders!! Thank you all soooooo much for helping create awareness & support!! deeply grateful!!! Stay good hearted...it suits you!!!️ https://t.co/sl418pEN4p
— sushmita sen (@thesushmitasen) April 22, 2021
बात में यह अच्छी खबर एक्ट्रेस ने दिया कि हॉस्पिटल को किसी और जगह से ऑक्सीजन मिल गया है.
(Source: Twitter)