दिग्गज अभिनेता, निर्देशक, निर्माता और लेखक ललित बहल का शुक्रवार 23 अप्रैल को कोरोनावायरस की वजह से निधन हो गया है. उनकी उम्र 72 वर्ष थी.
एक जाने माने वेबपोर्टल से इस खबर की पुष्टि करते हुए उनके बेटे कनु बहल ने कहा है, "दो हफ्ते पहले पिता को सांस लेने में काफी दिक्कत महसूस हो रही थी जिसके बाद कराया गया उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था. अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पता चला कि उनके फेफड़े बुरी तरह से संक्रमित हो चुके हैं. वे पहले से ही दिल से जुड़ी बीमारियों के भी शिकार थे.”
(यह भी पढ़ें: जैकलीन फर्नांडीज से लेकर कुणाल खेमू तक, इन बॉलीवुड सेलेब्स ने अमित मिस्त्री के असामयिक निधन पर शोक किया व्यक्त)
उन्होंने आगे बताया कि उनकी मां को भी वायरस ने ग्रस्त कर दिया था, ऐसे में उनकी तबीयत थी है. ऐसे में इस बारे में वह कहते हैं, "मां अब कोरोना से उबर चुकी हैं और उन्हें अस्पताल से आज ही छुट्टी मिली है."
Oh dear... the terrible news just doesn’t stop. https://t.co/I4A60qkxJh
— Hansal Mehta (@mehtahansal) April 23, 2021
'मुक्ति भवन' में आदिल हुसैन के पिता की भूमिका में नजर आ चुके ललित बहल को श्रद्धांजलि देते हुए एक्टर ने लिखा है, ""मेरे सबसे प्रिय और बेहद सम्मानीय सह-कलाकार ललित बहल के निधन से मैं बहुत दुखी हूं. उन्होंने मुक्ति भवन में बेहद उम्दा तरीके से मेरे पिता का किरदार निभाया था. उनका जाना जैसे एक बार फिर से अपने पिता को खो देने जैसा है. प्रिय कनु, मुझे आपकी इस क्षति को लेकर बेहद अफसोस है!"
(Source: Twitter/ ABP)