By  
on  

बिल न चुकाने पर श्रवण राठौड़ के पार्थिव शरीर को रखने की खबर को अस्पताल ने बताया 'झूठा',कहा यह 

गुरुवार को नदीम- श्रवण जोड़ी के पॉपुलर संगीतकार श्रवण  राठौड़ का मुंबई के एक प्राइवेट अस्पताल में निधन हो गया. वो कोरोना से ग्रस्त थे और माहिम के एस एल रहेजा अस्पताल में भर्ती थे. उनके निधन के बाद यह खबर आने लगी कि 10 लाख का बिल न चुकाने पर अस्पताल वालों ने श्रवण के शव को परिवार को देने से इंकार कर दिया है. 

अब, एक आधिकारिक बयान में एसएल रहेजा अस्पताल के एक सहयोगी ने रिपोर्ट्स का खंडन करते हुए उन्हें झूठा बताया, 'गहरे दु: ख के साथ हम नदीम-श्रवण फेम के पॉपुलर संगीतकार श्रवण राठौड़ के निधन की खबर साझा करते हैं. जैसा कि हम शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं,  इस मुश्किल घड़ी में परिवार को अपना समर्थन देने के लिए हम उनके साथ संपर्क में है. परिवार के साथ मिलकर पेमेंट के लिए मृतक के शव को रोक कर रखने के सभी झूठे दावों का हम खंडन करते हैं. हम परिवार के प्रति अपनी गहरी सहानुभूति रखते हैं.

कुंभ मेले से श्रवण राठौड़ ने उदित नारायण को किया था फ़ोन, सिंगर ने किया खुलासा 

बता दें, श्रवण राठौड़ की पत्नी और उनका एक बेटा अस्पताल में ही भर्ती हैं. वहीं उनका दूसरा बेटा अपने घर पर क्वारंटीन है.नदीम-श्रवण की जोड़ी ने ‘आशिकी’, ‘साजन’, ‘सड़क’, ‘दिल है कि मानता नहीं’, ‘साथी’, ‘दीवाना’, ‘फूल और कांटे’, ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘जान तेरे नाम’ ‘रंग’, ‘राजा’, ‘धड़कन’, ‘परदेस’, ‘दिलवाले’, ‘राज’ जैसी फिल्मों में संगीत देकर फैंस को दीवाना किया था.

Recommended

PeepingMoon Exclusive