लॉकडाउन लगने के बाद पिछले कुछ दिनों में बहुत सारे सेलेब्रिटीज मालदीव के लिए रवाना हुए हैं, जिसका सबूत उनके वेकेशंस की तस्वीरें हैं जो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की. श्रुति हासन, अमित साध, शोभा डे जैसे सेलेब्स ने महामारी के बीच अपने विशेषाधिकारों को दिखाते हुए द्वीप देश में छुट्टियां मनाने के लिए लताड़ लगायी थी. अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ऐसे स्टार्स पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. अभिनेता का कहना है कि लोगों के पास खाना नहीं है और आप पैसे फेंक रहे हो.
एक ऑनलाइन पोर्टल से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘वो लोग क्या बात करेंगे? एक्टिंग के बारे में? इन लोगों ने तो मालवीव को तमाशा बना रखा है. मुझे नहीं पता उनके टूरिजम इंडस्ट्री के साथ क्या अरेंजमेंट्स हैं. लेकिन इंसानियत के नाते, प्लीज अपनी वेकेशन की फोटोज अपने पास तक रखें. यहां सभी इस मुश्किल समय को झेल रहे हैं. कोविड के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. जो लोग मुश्किल समय को झेल रहे हैं उन्हें ये फोटोज दिखाकर उनका दिल ना तोड़ें.’
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने "बारिश की जाए" के टीज़र के साथ की संगीत की दुनिया में एंट्री
नवाजुद्दीन ने आगे कहा, ‘हम जो एंटरटेनर्स हैं हमें थोड़ा बड़ा होना पड़ेगा. हमें कई लोग फॉलो करते हैं तो हमें अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी.’ नवाज ने जब पूछा कि क्या आप अब कभी मालदीव जाएंगे तो उन्होंने कहा, ‘बिल्कुल नहीं, मैं अपने घर बुधाना में परिवार के साथ हूं. यही मेरा मालदीव है.’
(Source: Spotboye)