देश में कोरोना की रफ़्तार अब बेकाबू हो चुकी है. रविवार, 25 अप्रैल को देश में सबसे ज्यादा केस (3 लाख 55 हजार से अधिक) सामने आए और 2807 लोगों की मौत हो गई. अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन सिलेंडर्स न होने की वजह से दुसरे देशों से मदद ली जा रही है. कई दूसरी बड़ी जगहों को क्वारंटीन सेंटर बनाया जा रहा है. मुंबई में लॉकडाउन अनाउंस हुए दो हफ्ते स ज्यादा का समय हो गया है. पिछले दो महीनों में हिंदी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्रिटीज महामारी के संक्रमण में आ चुके हैं. हाल ही में पूजा हेगड़े और गुनीत मोंगा भी संक्रमण का शिकार हुयी.
सोशल मीडिया पर कोरोना पॉजिटिव होने की खबर को साझा करते हुए पूजा ने लिखा, 'सभी को हैलो.... आप सभी को ये सूचना देना चाहती हूं कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं. मैं सारे प्रोटोकॉल्स फॉलो कर रही हूं. मैंने ख़ुद को आईसोलेट कर लिया है और घर पर ही क्वारंटाइन हूं. मैं रिक्वेस्ट करती हूं जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं वो भी अपना टेस्ट करवा लें. फिलहाल में ठीक होने की कोशिश कर रही हूं. कृपया घर पर रहे, सुरक्षित रहें और अपना ख्याल रखें’.
— Pooja Hegde (@hegdepooja) April 25, 2021
'द लंचबॉक्स' और 'पगलैट' जैसी फिल्मों का निर्माण करने के लिए जानी जानेवाली फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा भी कोरोना से संक्रमित हो गयी है. गुनीत ने एक बयान शेयर करते हुए बताया कि उचित देखभाल और सभी आवश्यक सावधानियों के बावजूद उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया. वर्तमान में डॉक्टरों की निगरानी में इससे जल्दी ठीक होने के लिए वह आवश्यक सावधानियां बरत रही हैं और समय पर दवाई ले रही हैं. उन्होंने बताया कि वह ठीक हो रही है और जो भी उनके संपर्क में आये उनसे टेस्ट करवाने की विनती की.
पिछले कुछ महीनों में आमिर खान, कार्तिक आर्यन, संजय लीला भंसाली, मनोज वाजपेयी, सिद्धांत चतुर्वेदी, भूमि पेडनेकर, परेश रावल, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, गोविंदा और अक्षय कुमार जैसे स्टार्स कोरोना के संक्रमण में आये.