ज़रूरत से ज्यादा पतला दिखना या जरुरत से ज्यादा मोटा दिखना या फिर शरीर की अजीब बनावट के लिए अक्सर लोगों को बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ता है. इलियाना डिक्रूज भी बॉडी शेमिंग का शिकार हो चुकी है जिसका खुलासा उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में किया.
बॉलीवुड बबल को दिए गए एक इंटरव्यू में इलियाना ने बताया, 'मुझे याद है वो दिन. वो बहुत अजीब था क्योंकि वो कभी ना मिटने वाला दाग है. जब मैं 12 साल की थी उसी वक्त से मैं बॉडी शेमिंग का शिकार होती रही हूं. मैंने प्यूबर्टी के दहलीज पर बस कदम रखा ही था. और लोग भद्दे कमेंट्स करते थे- 'ओ माई गॉड, तुम्हारा butt ( शरीर के पीछे का हिस्सा) इतना बड़ा क्यों है?' मैं ये समझ नहीं पाती थी'. आपको लगता है आप ठीक हैं और फिर कोई भी आकर आपके बारे में कहने लगता है और वे जो कह रहे हैं आप उसपर यकीन करने लगते हैं. इसलिए मुझे लगता है कि ये दाग है जिसे आप सालों से ढोकर चल रहे हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'इससे डील करने के लिए अंदर से खुद को बहुत मजबूत बनाना पड़ता है ताकि लोगा क्या कह रहे हैं उससे आपको फर्क नहीं पड़े. आप खुद के बारे में क्या सोचते हैं हैं ये मायने रखता है. और यही वो चीज है जिसे मैं हर रोज खुद से कहती हूं. क्योंकि मैं हर रोज इसका सामना करती हूं, मेरे इंस्टाग्राम पर बॉडी शेमिंग को लेकर कम से कम दस मैसेज रहते ही हैं.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'कोई ना कोई आपको इस तरह की बातें कहने वाला होगा ही और ये कडद्यवा होता है. मैं लोगों से थोड़ा दयालु और संवेदनशील होने को कहती हूं क्योंकि ये किसी को किस तरह से प्रभावित करता है आप नहीं समझ सकते. जो चीज आपके कंट्रोल में है वो आप और खुद के बारे में आपकी सोच है. इसलिए मैं लोगों को बस यही कहती हूं कि अपने बारे में आपकी क्या राय है, यही मायने रखता है. भाड़ में जाए दुनिया, भाड़ में जाए उनकी सोच. आपको अपने इस शरीर के साथ जीना है. ऐसे भी दिन होते हैं जब मुझे ये अच्छा नहीं लगता है. क्या मेरा पेट ज्यादा फूल गया है...पर अब मुझे लगता है- नहीं ठीक है, मेरे पेट के अंदर एक यूटेरस है इसलिए सब ठीक है....ये फ्लैट नहीं हो सकता.'
इसके अलावा बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में इलियाना ने dysmorphia से जूझने की बात बताई थी. एक्ट्रेस ने कहा था कि 2017 में वे बॉडी dsymorphia से लड़ रही थीं, जिस कारएा मुझपर बहुत प्रेशर था. टीनेज टाइम में मुझे लोगों के बहुत ताने मिले थे. हमेशा कोई ना कोई कहता- तुम्हारे पैर ऐसे क्यों हैं...तुम्हारी कमर ऐसी क्यों है. इसने मेरे अंदर डर पैदा कर दिया था. अपने थेरेपिस्ट से बात करने तक मुझे नहीं पता था कि ये dysmorphia है. उन्होंने मुझे इसके बारे में बताया. उन्होंने मुझे सलाह दी कि मैं जैसी हूं उसे स्वीकार करूं और इसमें मुझे थोड़ा समय लगा. कुछ दिन अच्छे होते हैं और कुछ बुरे.
काम की बात करें तो हाल ही में अभिषेक बच्चन के साथ इलियाना की 'द बिग बुल' रिलीज हुयी थी. यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रीमियर हुयी थी.